असम के हैलाकांडी में सरकारी कार्यालय रविवार, अवकाश वाले दिन भी खुलेंगे
By भाषा | Updated: March 7, 2021 22:14 IST2021-03-07T22:14:15+5:302021-03-07T22:14:15+5:30

असम के हैलाकांडी में सरकारी कार्यालय रविवार, अवकाश वाले दिन भी खुलेंगे
हैलाकांडी, सात मार्च असम के हैलाकांडी जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव के सपंन्न होने तक रविवार और अन्य अवकाश वाले दिनों में भी सभी सरकारी कार्यालयों को खुला रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार शाह ने जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के प्रमुखों से अपने दफ्तरों को रोजाना शाम छह बजे तक खुला रखने को कहा ताकि चुनाव संबंधी पत्राचार प्राप्त किए जा सकें।
हैलाकांडी जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक, चुनाव संबंधी पत्रों को प्राप्त करने के लिए कार्यालय में एक कर्मचारी को उपस्थित रहना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।