Coronavirus: दिल्ली में कोरोना ने दी दस्तक, तेलंगाना में भी मिला एक केस, जानें भारत में अब तक कितने लोग पीड़ित हुए

By अनुराग आनंद | Published: March 2, 2020 02:51 PM2020-03-02T14:51:26+5:302020-03-02T15:16:19+5:30

चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और तीन हजार लोगों की मौत हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रामक बीमारी को सीओवीआईडी-19 नाम दिया है।

Government of India: Two more cases of #COVID19 reported, one each from New Delhi & Telangana. Both the patients are stable and being closely monitored. | Coronavirus: दिल्ली में कोरोना ने दी दस्तक, तेलंगाना में भी मिला एक केस, जानें भारत में अब तक कितने लोग पीड़ित हुए

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या के मामले में चीन के बाद दक्षिण कोरिया दुनिया का दूसरा बड़ा देश है।चीन में इस वायरस के सामने आने के बाद दुनियाभर में इससे 86 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

दिल्ली में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। आज दिल्ली और तेलंगाना में कोरोना से पीड़ित एक-एक मरीज मिले हैं। इससे पहले भी केरल में कोरोना वायरस से पीड़ित एक महिला मरीज थीं। जिसे इलाज के बाद रविवार को छुट्टी दे दी गई थी। यह महिला भारत में कोरोना वायरस की पहली मरीज थी इस महिला के इलाज के बाद आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि लगातार दो जांच रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी देने का निर्णय मेडिकल बोर्ड ने किया  गया था।

इसके अलावा देश में कोरोना वायरस पीड़ित दो अन्य व्यक्ति मिले थे। बता दें कि  इससे पहले अलप्पुझा के एक छात्र और कासरगोड के एक छात्र को कोरोना होने के बाद ईलाज किया गया और बाद में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। संक्रमण के बाद दोनों का इलाज चला और फिर जांच में नतीजे निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस तरह से देखा जाए तो कोरोना का देश में ये पांचवां मामला है।

Government of India: Two more cases of #COVID19 reported, one each from New Delhi & Telangana. Both the patients are stable and being closely monitored. pic.twitter.com/BkrL6qmLUK

— ANI (@ANI) March 2, 2020


बता दें कि चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और तीन हजार लोगों की मौत हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रामक बीमारी को सीओवीआईडी-19 नाम दिया है। 

 ईरान में मरने वालों की संख्या 54 हुई

ईरान में कोरोना वायरस से 11 और लोगों की मौत हो गई जिससे इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपोर ने रविवार को बताया कि इससे संक्रमण के 385 और नये मामले सामने आये हैं। देश में इस बीमारी से संक्रमण के मामलों की संख्या 978 पहुंच गई है। 

उन्होंने बताया कि मशहाद समेत कई शहरों में नये मामलों की पुष्टि हुई है। प्रवक्ता ने अपनी दैनिक ब्रीफिंग में बताया कि पूरे ईरान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब कम हो रही है। ईरान के सरकारी प्रसारक ने कहा कि उत्तरी गिलान प्रांत की राजधानी रश्त में जाने वाली सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है। इसका कोई कारण नहीं दिया गया है। 

गिलान क्षेत्र में राजधानी तेहरान के बाद संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं। गौरतलब है कि चीन में इस वायरस के सामने आने के बाद दुनियाभर में इससे 86 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2,900 से अधिक लोगों की मौत हुई है। 

दक्षिण कोरिया में 586 नये मामले
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने रविवार को कहा कि सरकार देश में कोरोना वायरस के 586 नये मामलों से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इन नये मामले के साथ देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 3,736 हो गई है। 

कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या के मामले में चीन के बाद दक्षिण कोरिया दुनिया का दूसरा बड़ा देश है। हाल के दिनों में यहां कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। विषाणु संक्रमण के चलते कई कार्यक्रम या तो रद्द कर दिए गए या फिर टाल दिए गए जबकि दुनिया की 12वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के केंद्रीय बैंक ने पहली तिमाही में नकारात्मक विकास रहने की चेतावनी दी है। 

इसमें कहा गया कि महामारी से आयात एवं निर्यात दोनों प्रभावित होंगे। मून ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन दिवस समारोह में कहा, ‘‘संकट के उच्चतम स्तर पर पहुंचने पर सतर्कता बढ़ाने के साथ सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग कोविड-19 बीमारी से उबर पाएंगे और अपनी डांवाडोल अर्थव्यवस्था में फिर से जान डाल पाएंगे।’’ 

English summary :
Government of India: Two more cases of #COVID19 reported, one each from New Delhi & Telangana. Both the patients are stable and being closely monitored.


Web Title: Government of India: Two more cases of #COVID19 reported, one each from New Delhi & Telangana. Both the patients are stable and being closely monitored.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे