विदेश से आने वाले यात्रियों को भारत सरकार ने दी राहत, चीन समेत 5 देशों के विमानों में यात्रा करने वालों को नहीं भरना होगा 'एयर सुविधा पत्र'

By अंजली चौहान | Updated: February 10, 2023 13:23 IST2023-02-10T13:21:00+5:302023-02-10T13:23:51+5:30

अब चीन, थाईलैंड, सिंगापुर, जापान, हांगकांग, और दक्षिण कोरिया से भारत आने वाले यात्रियों को एयर सुविधा फॉर्म नहीं भरना होगा।

Government of India gave relief to passengers coming from abroad, those traveling in planes of 5 countries including China will not have to fill 'Air Suvidha Form' | विदेश से आने वाले यात्रियों को भारत सरकार ने दी राहत, चीन समेत 5 देशों के विमानों में यात्रा करने वालों को नहीं भरना होगा 'एयर सुविधा पत्र'

(photo credit: ANI twitter)

Highlights भारत सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन की जारी चीन, थाईलैंड, सिंगापुर, जापान, हांगकांग, दक्षिण कोरिया से आने वाले यात्रियों को एयर सुविधा फॉर्म नहीं भरना होगा हालांकि, 2 फीसदी यात्रियों को रैडिंग टेस्टिंग जारी रहेगी

नई दिल्ली: भारत सरकार ने एशियाई देशों से आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए नए नियमों की घोषणा की है। ये फैसला कोविड के मामलों में आई गिरावट के बाद लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, 13 फरवरी से सरकार एयर सुविधा पोर्टल पर प्रस्थान से पहले कोविड परीक्षा परिणाम और स्व-घोषणा पत्र अपलोड करने को बंद कर देगी। 

अब चीन, थाईलैंड, सिंगापुर, जापान, हांगकांग, और दक्षिण कोरिया से भारत आने वाले यात्रियों को एयर सुविधा फार्म नहीं भरना होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव द्वारा नागरिक उड्डयन सचिव को पत्र लिखकर सूचना दी गई कि अब सरकार को कोविड प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों के लिए हवाई सुविधा घोषणापत्र की अब आवश्यकता नहीं है। 

रैंडम टेस्टिंग रहेगी जारी 

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए महामारी को देखते हुए इस नियम को लागू किया था। इन देशों में कोविड केसों में गिरावट के बाद केंद्र ने गुरुवार को चीन और अन्य 5 देशों से आने वाले यात्रियों को राहत दे दी है। हालांकि, भारत आने वाले दो फीसदी यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग अभी भी जारी रहेगी।   

Web Title: Government of India gave relief to passengers coming from abroad, those traveling in planes of 5 countries including China will not have to fill 'Air Suvidha Form'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे