छात्रों के लिए बड़ी राहत, सरकार अगले साल से जेईई (मेन्स) सहित NEET,CUET परीक्षा के फिक्स कैलेंडर करेगी जारी

By विनीत कुमार | Published: December 6, 2022 09:32 AM2022-12-06T09:32:39+5:302022-12-06T09:49:15+5:30

जेईई (मेन्स), एनईईटी, सीयूईटी-यूजी जैसी परीक्षा के लिए सरकार अगले साल से तय कैलेंडर जारी कर सकती है। इससे छात्रों में कई बार आखिरी समय तक जो भ्रम की स्थिति बनी रहती है, उस समस्या से निजात मिलने की संभावना है।

Government may release fixed calendar of NEET, CUET exam including JEE-Main exam from 2023 | छात्रों के लिए बड़ी राहत, सरकार अगले साल से जेईई (मेन्स) सहित NEET,CUET परीक्षा के फिक्स कैलेंडर करेगी जारी

जेईई-मुख्य परीक्षा सहित NEET,CUET परीक्षा के फिक्स कैलेंडर जारी करेगी सरकार (फाइल फोटो)

Highlights प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को लेकर अक्सर होने वाले भ्रम से बचने के लिए सरकार की नई योजना।जेईई-मेन, एनईईटी, सीयूईटी-यूजी जैसी स्नातक प्रवेश परीक्षाओं को लेकर तय कैलेंडर जारी करने की योजना।

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षाओं के संचालन को सुव्यवस्थित करने और अंतिम समय के भ्रम से बचने के लिए, सरकार की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन), राष्ट्रीय पात्रता-सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) जैसी स्नातक प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक निश्चित कैलेंडर बनाने की योजना है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) के लिए भी सरकार 2023 से निश्चित कैलेंडर जारी कर सकती है। 

शिक्षा मंत्रालय इस सप्ताह इंजीनियरिंग, मेडिकल और अंडरग्रेजुएट कॉलेजों में प्रवेश के लिए परीक्षा कार्यक्रम को सुव्यवस्थित करने की घोषणा कर सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जिसने जेईई (मुख्य) जनवरी परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन वापस ले लिया था, उसकी ओर से भी इस सप्ताह आवेदन और परीक्षा की तारीखों के ऐलान की उम्मीद है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सूत्रों ने बताया कि तय परीक्षा कैलेंडर बनाने को लेकर एक कमेटी काम कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि तय कैलेंडर उम्मीदवारों को विभिन्न परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद करेगा। 2020 में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से प्रतियोगी परीक्षाओं का कार्यक्रम बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

कौन सी परीक्षा कब होगी, क्या है योजना?

एक अधिकारी ने बताया, 'जेईई (मुख्य) की तारीखें जनवरी के मध्य और अप्रैल में होंगी, जबकि सीयूईटी-यूजी अप्रैल के तीसरे सप्ताह और मई के पहले सप्ताह के बीच आयोजित होने की संभावना है। नीट-यूजी की परीक्षा मई के पहले रविवार को कराना जारी रह सकता है। परीक्षा के करीब आने पर तारीखों को लेकर अलग से सूचना दी जाएगी। जारी होने वाले कैलेंडर में आवेदन प्रक्रिया की संभावित अवधि की घोषणा किए जाने की भी संभावना है।'

एक ओर जहां जेईई (मुख्य) और एनईईटी-यूजी अभियर्थियों का एक धड़ा ये मांग कर रहा है कि दोनों इंजीनियरिंग एंट्रेस टेस्ट अप्रैल और मई में आयोजित कराए जाएं और जून में मेडिकल एंट्रेस टेस्ट हो, वहीं, अधिकारियों का मानना है कि ऐसा करने से नया अकादमिक सत्र अगस्त से आगे चला जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Web Title: Government may release fixed calendar of NEET, CUET exam including JEE-Main exam from 2023

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे