अब वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए करा सकते दांत और मुंह की बीमारियों के इलाज, मोदी सरकार ने शुरू किया ‘ई-दंतसेवा ऐप’

By भाषा | Published: October 7, 2019 08:52 PM2019-10-07T20:52:56+5:302019-10-08T12:32:47+5:30

डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में ‘ई-दंतसेवा’ का उद्घाटन करते हुये इसे देशव्यापी स्तर पर उपयोग में लाये जाने की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि ई-दंतसेवा में राष्ट्रीय दंत चिकित्सा सेवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के अलावा स्वास्थ्य सेवा केन्द्रों की सूची एवं अन्य विस्तृत जानकारी मुहैया करायी जायेगी।

Government launched 'e-dental service' to help treat dental and oral diseases | अब वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए करा सकते दांत और मुंह की बीमारियों के इलाज, मोदी सरकार ने शुरू किया ‘ई-दंतसेवा ऐप’

अब वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए करा सकते दांत और मुंह की बीमारियों के इलाज, मोदी सरकार ने शुरू किया ‘ई-दंतसेवा ऐप’

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दांत और मुंह की बीमारियों के रोगियों की मदद के लिये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के साथ मिलकर अपनी तरह के पहले मोबाइल ऐप्लीकेशन और वेबसाइट को विकसित किया है। इसके माध्यम से न सिर्फ मुंह की बीमारियों से बचाव के लिये जागरुक किया जा सकेगा बल्कि इलाज में मरीजों की मदद भी की जा सकेगी।

स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने सोमवार को डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में ‘ई-दंतसेवा’ का उद्घाटन करते हुये इसे देशव्यापी स्तर पर उपयोग में लाये जाने की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि ई-दंतसेवा में राष्ट्रीय दंत चिकित्सा सेवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के अलावा स्वास्थ्य सेवा केन्द्रों की सूची एवं अन्य विस्तृत जानकारी मुहैया करायी जायेगी।

इसमें दंत चिकित्सा के देश भर में मौजूद शिक्षण संस्थानों की सूची भी दी गयी है। उन्होंने बताया कि दूर-दराज के इलाकों में मरीजों को चिकित्सा केन्द्र खोजने में मदद के लिये मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से निकटतम अस्पताल की लोकेशन भी साझा की गयी है। जीपीआरएस सेवा के जरिये मरीज चिकित्सा केन्द्र तक पहुंच सकेंगे।

उन्होंने बताया कि मुंह की व्याधियों से जुड़े मिथक और गलत जानकारियों से मरीजों को बचाने के लिये प्रामाणिक वैज्ञानिक स्रोतों से उपलब्ध करायी गयी जानकारियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मुहैया कराया गया है। इसमें मरीजों को ऑनलाइन परामर्श तथा आपात चिकित्सा सेवा में मदद पहुंचाई जायेगी।

उन्होंने इस सेवा की उत्कृष्ट क्षमता का जिक्र करते हुये कहा कि ई-दंत सेवा का लाभ एक साथ सौ करोड़ लोग उठा सकेंगे। इस दौरान उन्होंने दंत चिकित्सा से जुड़ी जानकारियों पर आधारित एक पुस्तिका का ब्रेल लिपि में अनावरण भी किया। 

Web Title: Government launched 'e-dental service' to help treat dental and oral diseases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे