निर्वाचन आयोग के साथ अपने माताहत के तौर पर व्यवहार कर रही है सरकार: कांग्रेस

By भाषा | Updated: December 17, 2021 16:14 IST2021-12-17T16:14:24+5:302021-12-17T16:14:24+5:30

Government is treating Election Commission as its subordinate: Congress | निर्वाचन आयोग के साथ अपने माताहत के तौर पर व्यवहार कर रही है सरकार: कांग्रेस

निर्वाचन आयोग के साथ अपने माताहत के तौर पर व्यवहार कर रही है सरकार: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार निर्वाचन आयोग के साथ अपने माताहत के तौर पर व्यवहार कर रही है।

पार्टी महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक खबर का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि सरकार देश की संस्थाओं को नष्ट करने के मामले में बहुत ही नीचे गिर चुकी है।

उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि विधि मंत्रालय के एक अधिकारी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के साथ बैठक में मौजूद रहने के लिए कहा था और मुख्य चुनाव आयुक्त पर इस पर आपत्ति जताई थी।

सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि चीजें बेनकाब हो गई हैं और जो बातें पहले कहीं जाती थीं वो तथ्य हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘स्वतंत्र भारत में कभी नहीं सुना गया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त को तलब किया गया हो। निर्वाचन आयोग के साथ अपने माताहत के तौर पर व्यवहार करने से साफ है कि मोदी सरकार हर संस्था को नष्ट करने के मामले में काफी नीचे गिर चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government is treating Election Commission as its subordinate: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे