चीन के साथ ‘निरर्थक बातचीत’ करके राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रही है सरकार: राहुल

By भाषा | Published: April 19, 2021 12:39 PM2021-04-19T12:39:35+5:302021-04-19T12:39:35+5:30

Government is putting national security in danger by having 'fruitless dialogue' with China: Rahul | चीन के साथ ‘निरर्थक बातचीत’ करके राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रही है सरकार: राहुल

चीन के साथ ‘निरर्थक बातचीत’ करके राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रही है सरकार: राहुल

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि सरकार देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रही है और चीन के साथ उसकी बातचीत ‘निरर्थक’ रही है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स और देपसांग में चीन का कब्जा दौलत बेग ओल्डी हवाई पट्टी समेत भारत के सामरिक हितों के लिए सीधा खतरा है।’’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘भारत सरकार ने (चीन के साथ) निरर्थक बातचीत करके राष्ट्रीय सुरक्षा को बड़े पैमाने पर खतरे में डाल दिया है।’’

राहुल गांधी ने यह टिप्प्णी उस वक्त की है जब ऐसी खबरें आई हैं कि पूर्वी लद्दाख गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स और देपसांग से अपने सैनिक पीछ हटाने से मना कर दिया है।

भारतीय सेना ने पिछले दिनों एक बयान में कहा था कि दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में तनाव वाले शेष हिस्सों हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग से सैनिकों की वापसी को लेकर विस्तृत चर्चा की और संयुक्त रूप से जमीन पर स्थायित्व कायम करने, नए विवादों से बचने और शेष मुद्दों के शीघ्र निपटारे पर सहमति जतायी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government is putting national security in danger by having 'fruitless dialogue' with China: Rahul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे