सरकार सामान्य कार्यक्रम के अनुसार जुलाई संसद सत्र शुरू होने को लेकर आशान्वित: प्रह्लाद जोशी

By भाषा | Published: June 8, 2021 08:23 PM2021-06-08T20:23:19+5:302021-06-08T20:23:19+5:30

Government hopeful about commencement of July Parliament session as per normal schedule: Prahlad Joshi | सरकार सामान्य कार्यक्रम के अनुसार जुलाई संसद सत्र शुरू होने को लेकर आशान्वित: प्रह्लाद जोशी

सरकार सामान्य कार्यक्रम के अनुसार जुलाई संसद सत्र शुरू होने को लेकर आशान्वित: प्रह्लाद जोशी

नयी दिल्ली, आठ जून संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच सरकार इस बात को लेकर आशान्वित है कि संसद का मानसून सत्र जुलाई में अपने सामान्य कार्यक्रम के अनुसार शुरू होगा।

जब से यह महामारी शुरू हुई है तब से संसद के तीन सत्रों की अवधि घटायी गयी है और पिछले वर्ष पूरा शीतकालीन सत्र ही रद्द करना पड़ गया था।

पिछले वर्ष मानसून सत्र सितंबर में शुरू हुआ था। आमतौर पर यह सत्र जुलाई में प्रारंभ होता है।

जोशी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ मैं आशान्वित हूं कि संसद सत्र जुलाई में शुरू होकर सामान्य कार्यक्रम के हिसाब से चलेगा। ’’

सूत्रों ने बताया कि इस साल मानसून सत्र के आयोजन के तौर तरीकों पर अभी चर्चा चल रही है।

सूत्रों के अनुसार संसद की समितियों की बैठक भी जून के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।

प्रशासन को जुलाई में यह सत्र आयोजित करने का पूरा विश्वास है क्योंकि ज्यादातर सांसदों, लोकसभा और राज्यसभा सचिवालयों के ज्यादातर कर्मियों एवं अन्य संबंधित पक्षों को कोरोना वायरस टीके की कम से कम एक खुराक तक लग चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government hopeful about commencement of July Parliament session as per normal schedule: Prahlad Joshi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे