सरकार ने हमें निराश किया, संकट के इस दौर में लोग एक दूसरे के साथ खड़े रहें: प्रियंका

By भाषा | Updated: April 27, 2021 20:01 IST2021-04-27T20:01:12+5:302021-04-27T20:01:12+5:30

Government disappointed us, people should stand by each other in this era of crisis: Priyanka | सरकार ने हमें निराश किया, संकट के इस दौर में लोग एक दूसरे के साथ खड़े रहें: प्रियंका

सरकार ने हमें निराश किया, संकट के इस दौर में लोग एक दूसरे के साथ खड़े रहें: प्रियंका

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सरकार पर कोरोना महामारी से निपटने को लेकर लोगों को निराश करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि संकट के इस दौर में लोगों को एक दूसरे साथ खड़े रहना चाहिए तथा पूरा सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट में कहा, ‘‘यह पोस्ट लिखते हुए मेरा दिल भर जा रहा है। मैं जानती हूं कि कई लोगों ने पिछले कुछ हफ्तों में अपने प्रियजन को खोया है तथा कई लोग जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’’

प्रियंका ने कहा कि पूरे देश में लोग ऑक्सीजन, चिकित्सा सेवा और जीवनरक्षक दवाओं की एक-एक खुराक के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया, ‘‘सरकार ने हमें निराश किया है। सरकार का विरोध करने वाले हममें से कई लोगों ने इसकी कल्पना नहीं थी कि नेतृत्व और शासन इस मुश्किल घड़ी में अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेगा। हम अब भी यह उम्मीद कर रहे हैं कि वे जागेंगे और लोगों का जीवन बचाने के लिए कदम उठाएंगे।’’

प्रियंका ने लोगों का आह्वान किया कि इस मुश्किल घडी में लोग एक दूसरे का साथ दें, साथ खड़े रहें और पूरा सहयोग करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government disappointed us, people should stand by each other in this era of crisis: Priyanka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे