मोदी सरकार ने सीबीआई में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के कार्यकाल बीच में ही किया समाप्त

By भाषा | Published: February 6, 2019 10:33 PM2019-02-06T22:33:03+5:302019-02-06T22:33:03+5:30

अधिकारियों ने बताया कि प्रसाद ने इससे पहले सीबीआई की निगरानी इकाई में काम किया था। वह फिलहाल यहां सीबीआई मुख्यालय में उपनिदेशक (प्रशासन) प्रसाद हैं।

Government cuts the tenure of two senior IPS officers in CBI | मोदी सरकार ने सीबीआई में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के कार्यकाल बीच में ही किया समाप्त

फाइल फोटो

केंद्र सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों अनीश प्रसाद और अभय सिंह का कार्यकाल बीच में ही समाप्त कर दिया है। कार्मिक मंत्रालय ने बुधवार को इस बारे में एक आदेश जारी किया।

त्रिपुरा कैडर के 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रसाद कथित रूप से सीबीआई के दो पूर्व शीर्ष अधिकारियों-- पूर्व प्रमुख आलोक वर्मा और तत्कालीन विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच के विवाद के केंद्र में थे।

वर्मा और अस्थाना ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे।

अधिकारियों ने बताया कि प्रसाद ने इससे पहले सीबीआई की निगरानी इकाई में काम किया था। वह फिलहाल यहां सीबीआई मुख्यालय में उपनिदेशक (प्रशासन) प्रसाद हैं।

अधिकारियों के अनुसार, वर्मा के साथ अपने टकराव के समय अस्थाना ने केंद्रीय सतर्कता आयोग को पत्र लिखा था और जांच एजेंसी पर उनके परिवार के सदस्यों की जासूसी करने का आरोप लगाया था।

मध्य प्रदेश कैडर के 2002 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह रांची में तैनात थे।

कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति ने प्रसाद और सिंह को तत्काल प्रभाव से वापस भेजने को मंजूरी दे दी है। हालांकि, आदेश में कोई ब्योरा नहीं दिया गया है। 

दोनों ही उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) के स्तर पर कार्य कर रहे थे।

आदेश के अनुसार प्रसाद को अपने कैडर राज्य त्रिपुरा जाने को कहा गया है लेकिन सिंह की सेवाओं के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय तय करेगा।

यह आदेश मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला के विवादों में घिरे सीबीआई के निदेशक का पदभार संभालने के दो दिन बाद आया है। शुक्ला को शनिवार को सीबीआई निदेशक नियुक्त किया गया था। 

केंद्र सरकार ने जनवरी में चार सीबीआई अधिकारियों --अस्थाना, संयुक्त निदेशक अरुण कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक मनीष कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक जयंत जे नाइकनावरे के कार्यकाल में कटौती कर दी थी। 

आदेश के अनुसार कोयला घोटाला मामले की जांच को देख रहे सीबीआई के संयुक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा को अतिरिक्त निदेशक के रूप में प्रोन्नत किया गया है। सिन्हा गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

सीबीआई में उपमहानिरीक्षक के रुप में कार्य कर रहे अमित कुमार को संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ कैडर के 1998 के बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार एजेंसी के नीति संभाग में कार्य कर रहे थे।

Web Title: Government cuts the tenure of two senior IPS officers in CBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBIसीबीआई