भिवानी (हरियाणा), एक अप्रैल हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार जरूरतमंदों की मदद के लिए वचनबद्ध है।
कृषि मंत्री ने बृहस्पतिवार को स्थानीय बाल भवन वाटिका में जिला रेडक्रॉस सोसायटी और ‘हिन्दुस्तान कोलास कंपनी प्राईवेट लिमिटेड’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा ‘‘ हमारे अंदर सेवा भाव का होना जरूरी है। ’’
कार्यक्रम में 171 दिव्यांग लाभार्थियों को 59 लाख 16 हजार रुपये की कीमत के 516 सहायक यंत्र एवं उपकरण बांटे गए।
उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।