166 अतिरिक्त हरित क्षेत्रों में ड्रोन संचालन के लिए सरकार की मंजूरी

By भाषा | Updated: May 29, 2021 19:53 IST2021-05-29T19:53:13+5:302021-05-29T19:53:13+5:30

Government approval for drone operations in 166 additional green areas | 166 अतिरिक्त हरित क्षेत्रों में ड्रोन संचालन के लिए सरकार की मंजूरी

166 अतिरिक्त हरित क्षेत्रों में ड्रोन संचालन के लिए सरकार की मंजूरी

नयी दिल्ली, 29 मई नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने देशभर में 166 नये हरित क्षेत्रों में जमीन से 400 फुट की ऊंचाई पर ड्रोन संचालन की अनुमति दी है।

‘अनुमति नहीं, उड़ान नहीं’ (एनपीएनटी) योजना के तहत एक ऑपरेटर को प्रत्येक ड्रोन उड़ान से पहले एक ऐप का उपयोग करके विमानन नियामक डीजीसीए से अनुमति लेने की आवश्यकता होती है। अगर यह अनुमति नहीं मिली तो ड्रोन खुद काम नहीं करेगा।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, ‘‘इन स्वीकृत ‘ हरित क्षेत्र’ में उड़ान भरने के लिए केवल डिजिटल स्काई पोर्टल या ऐप के माध्यम से उड़ानों के समय और स्थान की सूचना की आवश्यकता होगी।’’

बयान में कहा गया है कि ये 166 हरित क्षेत्र मंत्रालय द्वारा अब तक स्वीकृत 66 हरित क्षेत्र के अतिरिक्त हैं।

शनिवार को जिन नए क्षेत्रों को मंजूरी दी गई है वे आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government approval for drone operations in 166 additional green areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे