हिंसक प्रदर्शन को लेकर दर्ज मामलों में सरकार ने अभियोग चलाने की अनुमति दी: पुलिस अधीक्षक

By भाषा | Updated: February 14, 2021 18:10 IST2021-02-14T18:10:09+5:302021-02-14T18:10:09+5:30

Government allowed prosecution in cases registered for violent performance: Superintendent of Police | हिंसक प्रदर्शन को लेकर दर्ज मामलों में सरकार ने अभियोग चलाने की अनुमति दी: पुलिस अधीक्षक

हिंसक प्रदर्शन को लेकर दर्ज मामलों में सरकार ने अभियोग चलाने की अनुमति दी: पुलिस अधीक्षक

बिजनौर, 14 फरवरी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में 2019 में हुए हिंसक प्रदर्शन, आगजनी और पुलिस बल पर हमले को लेकर राजद्रोह सहित अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज मामलों में सरकार ने न्यायालय में अभियोग चलाने की अनुमति दे दी है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिसंबर, 2019 को सीएए के विरोध में जिले में उपद्रवियों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर पथराव किया था, आगजनी की थी और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया था।

उन्होंने बताया कि उपद्रवियों के हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये थे। नहटौर नगर में दो उपद्रवियों की मौत भी हो गयी थी। पुलिस ने नहटौर और बिजनौर में इस संबंध में राजद्रोह और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government allowed prosecution in cases registered for violent performance: Superintendent of Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे