सरकार संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने में सक्षम, लेकिन हमें भी सतर्क रहना होगा : हेमामालिनी

By भाषा | Updated: June 28, 2021 13:58 IST2021-06-28T13:58:55+5:302021-06-28T13:58:55+5:30

Government able to deal with possible third wave of infection, but we also have to be cautious: Hema Malini | सरकार संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने में सक्षम, लेकिन हमें भी सतर्क रहना होगा : हेमामालिनी

सरकार संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने में सक्षम, लेकिन हमें भी सतर्क रहना होगा : हेमामालिनी

मथुरा, 28 जून उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा की सांसद हेमामालिनी ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकार हर संभव उपाय कर रही हैं, लेकिन इसके बचने के लिए लोगों को भी कोविड नियमों का पालन करने की जरूरत है।

सांसद ने कहा,‘‘ संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है, लेकिन हम सभी को भी पूरी तरह सावधान रहना होगा। इसके लिये टीकाकरण सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। लोग बिना किसी भ्रम के टीका लगवाएं।’’

प्रदेश सरकार की पहल पर गठित कोविड निगरानी समितियों को किट वितरित करने के दौरान सांसद ने कहा,‘‘ संक्रमण की पहली लहर के बाद हम लापरवाह हो गए थे, जिसके परिणामस्वरूप दूसरी लहर से हमें बहुत नुकसान उठाना पड़ा, इसीलिए हमें दूसरी लहर से सबक लेते हुए और सतर्क रहना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government able to deal with possible third wave of infection, but we also have to be cautious: Hema Malini

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे