गोरखपुर: 'स्मार्टफोन नहीं था तो ऑनलाइन क्लास नहीं ले पाई, अब बाढ़ का पानी भरा है इसलिए नाव से स्कूल जाती हूं'

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: September 5, 2021 21:07 IST2021-09-05T21:07:00+5:302021-09-05T21:07:24+5:30

देश भर में स्कूल कोरोवा वायरस के चलते बंद हैं. लेकिन अब कुछ स्कूल धीरे-धीरे खुलने लगे हैं लेकिन मौसम की मार के आगे कई इलाकों में स्कूल बंद  करने की नौबत आ गई है.  हालांकि सरकार और स्कूलों दोनों ने पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास को नया माध्यम बनाया है लेकिन देश का एक बड़ा तबका ऐसा है जो ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल और इंटरनेट अफॉर्ड करने में सक्षम नहीं है. 

Gorakhpur | Undeterred by floods, class 11 student Sandhya Sahani rows a boat daily to reach her school in Bahrampur. | गोरखपुर: 'स्मार्टफोन नहीं था तो ऑनलाइन क्लास नहीं ले पाई, अब बाढ़ का पानी भरा है इसलिए नाव से स्कूल जाती हूं'

गोरखपुर: 'स्मार्टफोन नहीं था तो ऑनलाइन क्लास नहीं ले पाई, अब बाढ़ का पानी भरा है इसलिए नाव से स्कूल जाती हूं'

देश भर में स्कूल कोरोवा वायरस के चलते बंद हैं. लेकिन अब कुछ स्कूल धीरे-धीरे खुलने लगे हैं लेकिन मौसम की मार के आगे कई इलाकों में स्कूल बंद  करने की नौबत आ गई है.  हालांकि सरकार और स्कूलों दोनों ने पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास को नया माध्यम बनाया है लेकिन देश का एक बड़ा तबका ऐसा है जो ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल और इंटरनेट अफॉर्ड करने में सक्षम नहीं है. 

ये तस्वीरें न्यूज एजेंसी एनएनआई ने ट्विट की है. ये तस्वीरें कहीं ओर की नहीं बल्की उस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की हैं जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आते हैं. यहां भारी बारिश और बाढ़के बाद जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. 

वहीं गोरखपुर के बहरामपुर की रहने वाली कक्षा 11वीं की छात्रा संध्या साहनी इन ऐसे हालातों में नाव चलाकर रोज अपने स्कूल जाती हैं. संध्या ने कहा, "मैं ऑनलाइन क्लास नहीं ले सकती क्योंकि मेरे पास स्मार्टफोन नहीं है. जब स्कूल फिर से खुल गए, तो इलाके में बाढ़ आ गई, इसलिए मैंने नाव से स्कूल पहुंचने का फैसला किया."

Web Title: Gorakhpur | Undeterred by floods, class 11 student Sandhya Sahani rows a boat daily to reach her school in Bahrampur.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे