Google Pay भारतीय यूजर्स के लिए ला सकता है एक नया धांसू फीचर, 6.35% के दर पर कर सकेंगे FD, पढ़े पूरी खबर

By वैशाली कुमारी | Published: August 31, 2021 08:28 AM2021-08-31T08:28:07+5:302021-08-31T09:08:20+5:30

Google pay एक ऑनलाइन पेमेंट्स एप है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। अब खबर आ रही है की गूगल ने अपनी इस डिजिटल पेमेन्ट एप पर फिक्स्ड डिपोजिट (FD) की सुविधा शुरू करने जा रहा है।

Google Pay can bring a new feature for Indian users, FD can be done at the rate of 6.35% | Google Pay भारतीय यूजर्स के लिए ला सकता है एक नया धांसू फीचर, 6.35% के दर पर कर सकेंगे FD, पढ़े पूरी खबर

Google जल्द ही भारतीय यूज़र्स को अपने डिजिटल पेमेन्ट ऐप Google Pay के माध्यम से FD (Fix Deposit) खोलने की अनुमति देने वाला है।

HighlightsGoogle pay के अब तक हो चुके हैं 10 करोड़ डाउनलोड  Google Pay देश में डिजिटल भुगतान के लिए एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है

Google जल्द ही भारतीय यूज़र्स को अपने डिजिटल पेमेन्ट ऐप Google Pay के माध्यम से FD (Fix Deposit) खोलने की अनुमति देने वाला है। यह भारतीय फिनटेक स्टार्टअप के साथ Google की हाल ही में घोषित साझेदारी होगी। Mashable द्वारा इस बारे में कहा गया कि Google पे शुरू में अपने युजर्स के इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की FDs को एक वर्ष तक के लिए पेश करेगा। बाद में, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे अन्य बैंकों के भी जल्द ही इस लिस्ट में शामिल होने की उम्मीद है।

आधार KYC को करना होगा पूरा: 

खबरो के अनुसार अधिकतम ब्याज दर 6.35 प्रतिशत निर्धारित की गई है और यूजर को आधार-आधारित केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करते हुए साइन अप करने की आवश्यकता भी होगी। यह पूरी प्रक्रिया ओटीटी के माध्यम से पूरी होगी। फिनटेक स्टार्टअप सेतु एक एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) स्टार्ट-अप है। यह बिल पेमेन्ट, बचत, क्रेडिट और भुगतान में ग्राहकों को एपीआई प्रदान करता है। 

 6.5 की होगी ब्याज दर: 

Mashable की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने FD की इस सुविधा का विवरण करते हुए यह बताया गया है कि गूगल पे ने 7-29 दिन, 30-45 दिन, 46-90 दिन, 91-180 दिन, 181-364 दिन और 365 दिनों की समय अवधि शामिल की है जिसमें सबसे छोटी समय अवधि के लिए 3.5% ब्याज दर से लेकर एक साल की समय अवधि के लिए 6.35% का ब्याज दर रखा गया है।

 Google pay के अब तक हो चुके हैं 10 करोड़ डाउनलोड 

आपको बता दें कि Google India ने अभी तक  इसकी कोई पुष्टि नहीं की है और नई सुविधा के लिए कोई लॉन्च तिथि भी नहीं बताई है। Google Pay देश में डिजिटल भुगतान के लिए एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। भारत में Google Play Store पर इस ऐप के 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड हैं।

Web Title: Google Pay can bring a new feature for Indian users, FD can be done at the rate of 6.35%

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे