केरल: गूगल मैप ने बर्थ-डे पार्टी से लौट रहे डॉक्टरों को नदी में पहुंचाया, डूबने से दो की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 2, 2023 03:11 PM2023-10-02T15:11:05+5:302023-10-02T15:17:38+5:30

केरला के एर्नाकुलम जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां दो लोगों की मौत नदी में डूबने से हो गई। दोनों ने गूगल मैप का सहारा लिया लेकिन उन्हें क्या पता था कि वो पते पर न पहुंचकर नदी में चले जाएंगे। वहां से बाहर न आ पाने के कारण दोनों की मृत्यु हो गई।

Google Map led doctors returning from birthday party into the river two died due to drowning in Kerala | केरल: गूगल मैप ने बर्थ-डे पार्टी से लौट रहे डॉक्टरों को नदी में पहुंचाया, डूबने से दो की मौत

फाइल फोटो

Highlightsदो डॉक्टर ने गूगल मैप का सहारा लिया लेकिन रास्ता ढूढ़ने असफल रहे मैप ने ऐसा रास्ता दिखाया कि उन्हें लगा ये तो पानी है और जा पहुंचे नदी में नदी से बाहर न निकल पाने के कारण दोनों की मृत्यु हो गई

कोच्चि: एर्नाकुलम जिले में हो रही भारी बारिश के बीच दो डॉक्टर ने सही रास्ते खोजने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया। लेकिन, मैप की बातों को मानते हुए दोनों ही पैरियर नदी में जा पहुंचे और कोई मदद न मिल पाने के कारण दोनों की मृत्यु हो गई। कार में पांच लोग सवार थे। 

पुलिस के अनुसार केरला के एर्नाकुलम जिले में कार के नदी में जाने से दो लोग डूब गए और बाहर न निकल पाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।  पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह केरल के एर्नाकुलम जिले में एक कार के नदी में गिर जाने से दो लोग डूब गए जिसमें पांच लोग यात्रा कर रहे थे।

पुलिस ने मृतकों का नाम अदवैथ और अजमल बताया है जिनकी उम्र 29 साल है।  इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि पांचों ही स्वास्थ्य कर्मी है। 

अधिकारियों ने कहा, पांच लोग एक बर्थ-डे पार्टी से लौट रहे थे। लेकिन ज्यादा बारिश होने के कारण उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया और उन्हें क्या पता था कि वो नदी में पहुंच जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि ड्राइवर गूगल मैप में दिखाए रास्ते की ओर बढ़ रहा था। 

वडक्केकरा पुलिस थाना के अधिकारी ने कहा कि यह घटना रविवार को गोथुरुथ के पास रात 12:30 बजे हुई। उन्होंने कहा कि ये सभी पांच लोग कार से कोडुंगल्लूर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बारिश होने के कारण गूगल मैप का सहारा लिया है। लेकिन एक रास्ते ऐसा भी आया कि जहां ड्राइवरों को लगा कि यहां तो भरा पानी है वो आसानी से निकल जाएंगे, लेकिन पानी में पहुंचते ही उन्हें पता ही नहीं चला कि वो कब पेरियर नदी में चले गए। 

अधिकारियों की मानें तो कम बारिश के कारण ड्राइवर को दिखना बंद हो गया और नदी का पता ही नहीं चला। इसके साथ ही उन्हें कोई बैरिकेड और साइनबोर्ड भी नहीं दिखा कि जिस कारण वो नदी में जा रहे हैं।  

अधिकारियों के मुताबिक, सभी को निकालने के लिए मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और जिसके बाद उन्होंने अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों को जानकारी दी। फिर, उनके पहुंचने के बाद कार में सवार पांच में से तीन लोगों को जीवित रुप में बाहर निकाल लिया गया है। 

बचे हुए लोगों को नदी से बाहर निकालने के बाद पास के ही अस्पताल पहुंचाया और इसके बाद उपचार मिलने के साथ ही उन्हें डिस्चार्ज करा लिया गया है। 

पुलिस ने सीआरपीसी के तहत सेक्शन 174 के अंर्तगत केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर जांच चल रही है। मृतक डॉक्टर कोडुंगल्लूर के एआर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आपातकालीन वार्ड में काम करते थे।

Web Title: Google Map led doctors returning from birthday party into the river two died due to drowning in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे