गूगल आज डूडल के जरिए महान फिल्मकार जॉर्जस मेलीस को सलाम कर रहा है। डूडल ने उनकी ही तरह से जादूभरे अंदाज में जॉर्जस को याद किया है। गूगस 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी डूडल में जॉर्जेस मेलियों का जीवन मना है। कहते हैं जॉर्ज ने जैसे दुनिया बदलने वाला सिनेमा बनाया। जॉर्ज ने अपने जादू की ट्रिक्स का इस्तेमाल सिनेमा में किया।
लोगों को गायब करने, हवा में उड़ाने जैसी चीज़ों को मिलाकर फिल्मों की कहानियां पेश की। ये सब सिनेमा के आविष्कार के 2-3 साल (1897-1898) में ही वो कर रहे थे। उनकी प्रतिभा का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है जब ल्यूमियर ब्रदर्स स्क्रीन पर आती ट्रेन को सिनेमा के नाम पर दिखा रहे थे, जॉर्ज ने 1896 में 78 और 1897 में 52 फिल्में बनाईं।
जॉर्ज की इन फिल्मों में कला और किस्सागोई खूब थी। इसके अलावा उन्होंने विज्ञापन फिल्में भी बनाई। इतना ही नहीं जॉर्ज को जिस फिल्म सीन के लिए याद किया जाता है वो 'ए ट्रिप टू द मून' है. जॉर्ज ने जूल्स वर्न और ऑरवेल की कहानी को मिलाकर आदमी के चंद्रमा पर पहुंचने और वापस आने की कहानी पर फिल्म बनाई।
जॉर्ज हफ्ते में सातों दिन, दिन में 14 घंटे में काम करते थ। 1938 में कैंसर से उनकी मौत हो गई थी। मरने से कुछ समय पहले अस्पताल के बिस्तर पर उन्होंने कहा था- मेरे साथ हंसों क्योंकि मैं तुम्हारे सपनों को देखकर जीता हूं।