सियाचिन, तीन अगस्त भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुये युद्ध में भारत की जीत के 50 साल पूरे होने के मौके पर स्वर्णिम विजय मशाल मंगलवार को सियाचिन ग्लेशियर पहुंची । एक रक्षा प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी ।
श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल एमरॉन मुसावी ने बताया, ‘‘पूरे सैन्य सम्मान के साथ बाना चौकी पर विजय मशाल का स्वागत किया गया। यह चौकी सियाचिन ग्लेशियर पर 22 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है ।’’
उन्होंने बताया कि बाना चौकी पर भारतीय सेना ने 1987 में एक अद्वितीय साहसिक अभियान के तहत कब्जा कर लिया था। मानद कैप्टन बाना सिंह को इस अभियान के लिए सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था ।
प्रवक्ता ने बताया कि बाना चौकी से इस विजय मशाल को इंदिरा सीओएल ले जाया गया । यह सियाचिन का सबसे उत्तरी बिंदु है, जहां सेना के जवानों ने पूरे उत्साह के साथ इसे हासिल किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।