सोना तस्करी मामला: जमानत के लिये केरल उच्च न्यायालय पहुंची स्वप्ना सुरेश

By भाषा | Updated: July 5, 2021 18:13 IST2021-07-05T18:13:51+5:302021-07-05T18:13:51+5:30

Gold smuggling case: Swapna Suresh reaches Kerala High Court for bail | सोना तस्करी मामला: जमानत के लिये केरल उच्च न्यायालय पहुंची स्वप्ना सुरेश

सोना तस्करी मामला: जमानत के लिये केरल उच्च न्यायालय पहुंची स्वप्ना सुरेश

कोच्चि, पांच जुलाई राजनयिक संबंधों के माध्यम से सोने की तस्करी के सिलसिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने जमानत के लिये सोमवार को केरल उच्च न्यायालय का रुख किया।

एनआईए अदालत सुरेश को जमानत देने से इनकार कर चुकी है, जिसके खिलाफ उसने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।

सुरेश ने अपनी जमानत याचिका में कहा कि उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम का मामला कानून की कसौटी पर खरा नहीं उतरेगा। उसने यह भी कहा कि मुकदमा अंतहीन रूप से लंबा चल रहा है।

एनआईए की विशेष अदालत ने 22 मार्च को सुरेश, के टी रमीस, संदीप नायर और पीएस सरित समेत सात आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

पिछले साल 5 जुलाई को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर यूएई वाणिज्य दूतावास के नाम सामग्री भेजी गई थी, जिसमें लगभग 15 किलोग्राम सोना मिला था। इसके बाद से विभिन्न केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​​​सोने की तस्करी के मामले की जांच कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold smuggling case: Swapna Suresh reaches Kerala High Court for bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे