असम से मेरे प्रिय मित्रों में से एक थे गोगोई: मनमोहन

By भाषा | Updated: November 23, 2020 23:01 IST2020-11-23T23:01:00+5:302020-11-23T23:01:00+5:30

Gogoi was one of my dear friends from Assam: Manmohan | असम से मेरे प्रिय मित्रों में से एक थे गोगोई: मनमोहन

असम से मेरे प्रिय मित्रों में से एक थे गोगोई: मनमोहन

नयी दिल्ली, 23 नवंबर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने निधन पर दुख प्रकट करते हुए सोमवार को कहा कि गोगोई असम से उनके प्रिय मित्रों में से एक थे तथा उनके जाने से देश ने एक बेहतरीन नेता खो दिया है।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी डॉली गोगोई को भेजे शोक संदेश में कहा कि वह असम के सबसे लोकप्रिय नेता थे।

सिंह ने कहा, ‘‘आपके पति श्री तरूण गोगोई के असामयिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। वह असम से मेरे प्रिय मित्रों में से एक थे।’’

पूर्व प्रधानमंत्री के मुताबिक, गोगोई ने अपनी कड़ी मेहनत, खुशमिजाज स्वभाव और लोकप्रियता की बदौलत राज्य के सबसे कद्दावर नेताओं में शुमार हुए और उनके जाने से देश ने एक बेहरीन नेता खो दिया है।

गोगोई का सोमवार को गुवाहाटी में निधन हो गया। पिछले दिनों वह कोविड-19 से संक्रमित हुए थे और उपचार के बाद ठीक हो गए थे लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कुछ जटिलताओं के कारण उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गोगोई 84 साल के थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gogoi was one of my dear friends from Assam: Manmohan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे