लाइव न्यूज़ :

GoAir ने सीनियर पायलट को बर्खास्त किया, पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट का मामला

By विनीत कुमार | Updated: January 10, 2021 08:04 IST

भारतीय एयरलाइन कंपनी गोएयर ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के लिए अपने एक सीनियर पायलट को बर्खास्त किया है। पायलट ने ये ट्वीट 7 जनवरी को किए थे।

Open in App
ठळक मुद्देपायलट ने 7 जनवरी को किए थे पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीट, बाद में डिलीट कियापायलट ने ट्वीट डिलीट करने के बाद माफी भी मांगी थी और उसे अपनी निजी राय बताया थाGoAir ने शनिवार को अपनी कंपनी पॉलिसी का हवाला देते हुए पायलट को बर्खास्त करने का फरमान सुनाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के खिलाफ एयरलाइन कंपनी गोएयर ने अपने एक सीनियर पायलट को बर्खास्त कर दिया है। पायलट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीट किया था।

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया, 'गोएयर ने तत्काल प्रभाव से पायलट की सेवा समाप्त कर दी है।' प्रवक्ता के अनुसार, 'गोएयर ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाता है और ये जरूरी है कि सभी कर्मचारी कंपनी की नीतियों और नियमों का पालन करें। इसमें सोशल मीडिया पर किया जाने वाला व्यवहार भी शामिल है। एयरलाइन किसी कर्मचारी द्वारा व्यक्त किए गए विचार से खुद को जोड़ कर नहीं देखता है।'

हालांकि, बाद में पायलट ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था और ट्विटर अकाउंट को भी लॉक कर दिया था। गुरुवार को ही बाद में पायलट ने एक और ट्वीट करते हुए माफी भी मांगी। 

पायलट ने लिखा, 'पीएम के बारे में अपने ट्वीट को लेकर मैं माफी मांगता हूं, दूसरे आपत्तिजनक ट्वीट भी जिसने कुछ लोगों की भावनाओं को आहत किया होगा। मैं बताना चाहता हूं कि गोएयर का मेरे किसी भी ट्वीट से सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से कोई भी संबंध नहीं है। वो मेरी व्यक्तिगत राय थी।'

पायलट ने साथ ही लिखा, 'मैं अपने ट्वीट की खुद जिम्मेदारी लेता हूं और अपनी गलती के लिए माफी मांगना चाहता हूं। साथ ही इसके परिणाम को भी भुगतने को तैयार हूं।'

हालांकि, इस माफीनामे के बावजूद तीन दिन के बाद कंपनी ने पायलट को बर्खास्त कर दिया। वैसे, ये पहली बार नहीं है जब गोएयर ने किसी पायलट को उसके ट्वीट के लिए नौकरी से निकाला है।

इससे पहले जून-2020 में एयरलाइन कंपनी ने एक ट्रेनी पायलट को भी सीता और हिंदू धर्म पर कुछ कथित आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर बर्खास्त किया था। हालांकि, बाद में ये बात सामने आई कि पायलट के नाम से मिलते-जुलते किसी और ट्विटर हैंडल से ये ट्वीट किए गए थे। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा था।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीट्विटर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित