पणजी, 29 मार्च गोवा की सभी टैक्सियों में जल्दी ही किराये के लिये प्रिंटर के साथ डिजिटल मीटर, जीपीएस और ‘पैनिक बटन’ लगा होगा।
राज्य के परिवहन मंत्री मॉविन गोडिन्हो ने यह जानकारी दी।
गोवा विधानसभा में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत द्वारा उठाए गए एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए गोडिन्हो ने बताया कि यह कार्य छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है।
गोवा विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है।
गोडिन्हो ने कहा कि राज्य सरकार ने गोवा मोटर वाहन नियम-1991 के खंड 140 को संशोधित किया है जिसके अनुसार प्रत्येक मोटर कैब में प्रिंटर सहित डिजिटल मीटर, जीपीएस और पैनिक बटन लगाया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।