गोवा पर्यटन विभाग ने मराठा को ‘आक्रमणकारी’ बताया, बाद में खेद जताया

By भाषा | Published: April 2, 2021 04:32 PM2021-04-02T16:32:57+5:302021-04-02T16:32:57+5:30

Goa Tourism Department calls Maratha 'invader', later regrets | गोवा पर्यटन विभाग ने मराठा को ‘आक्रमणकारी’ बताया, बाद में खेद जताया

गोवा पर्यटन विभाग ने मराठा को ‘आक्रमणकारी’ बताया, बाद में खेद जताया

पणजी, दो अप्रैल गोवा पर्यटन विभाग ने शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज के नेतृत्व वाले मराठा योद्धाओं को ‘‘आक्रमणकारी’’ बताया लेकिन तुरंत बाद इस ट्वीट को हटा दिया और खेद भी प्रकट किया।

विपक्षी कांग्रेस ने मराठा का ‘‘अपमान’’ करने के लिए राज्य की भाजपा सरकार की आलोचना की वहीं पर्यटन मंत्री मनोहर अजगाओनकर ने कहा कि ट्वीट को लेकर जांच शुरू की जाएगी।

पर्यटन विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ‘टूरिज्म गोवा’ से अगौडा जेल के बारे में सूचना देते हुए डच और मराठा को आक्रमणकारी बताया गया। अगौडा जेल अगौडा किले का हिस्सा है।

ट्वीट में कहा गया था, ‘‘अगौडा जेल खूबसूरत किला अगौडा का हिस्सा है जिसका निर्माण 1612 में हुआ था। डच और मराठा आक्रमणकारियों के खिलाफ पुर्तगालों की रक्षा करने वाला यह किला दो हिस्से में ऊपरी और निचले किले में बंट गया।’’

ट्वीट के तुरंत बाद विभाग ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया और खेद प्रकट किया।

विभाग ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘अगौडा किले को लेकर हमारे पोस्ट में डच के लिए आक्रमणकारी का इस्तेमाल किया गया। डच आक्रमणकारी और मराठा शासकों के खिलाफ मजबूत गढ़ के तौर पर बताना था। हमें इस गलती का अफसोस है और इसके लिए खेद प्रकट करते हैं।’’

अजगाओनकर ने कहा कि इस तरह की गलती अस्वीकार्य है और वह मामले की जांच करवाएंगे।

विपक्ष के नेता दिंगबर कामत ने विभाग के दोनों ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, ‘‘गोवा की गैरजिम्मेदार सरकार ने महान योद्धाओं को आक्रमणकारी बताकर छत्रपति शिवाजी महाराज के नेतृत्व वाले मराठा का अपमान किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa Tourism Department calls Maratha 'invader', later regrets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे