गोवा ने विदेशी नागरिकों के कोविड टीकाकरण की शुरुआत की

By भाषा | Published: September 1, 2021 07:47 PM2021-09-01T19:47:04+5:302021-09-01T19:47:04+5:30

Goa starts covid vaccination of foreign nationals | गोवा ने विदेशी नागरिकों के कोविड टीकाकरण की शुरुआत की

गोवा ने विदेशी नागरिकों के कोविड टीकाकरण की शुरुआत की

गोवा में रह रहे विदेशी नागरिक भी अब अपना पासपोर्ट दिखाकर कोविड-रोधी टीका लगवा सकते हैं। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। गोवा टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ अनूप नेत्रवलकर ने संवाददाताओं से कहा कि विदेशी नागरिक को-विन पोर्टल पर ऑनलाइन समय ले सकते हैं या फिर टीकाकरण केंद्र जाकर भी टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन विदेशी नागरिकों ने टीके की पहली खुराक गोवा से बाहर ली है, वे भी टीके की दूसरी खुराक यहां ले सकते हैं। नेत्रवलकर ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षकों एवं अन्य स्कूली कर्मचारियों के लिए टीके की दो खुराक के बीच के अंतर को 84 दिनों से घटाकर छह सप्ताह (42 दिन) करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि गणेश उत्सव के अवसर पर 10 व 11 सितंबर को टीकाकरण अभियान नहीं चलाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa starts covid vaccination of foreign nationals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Ganesh Utsav