Goa: प्रमोद सावंत दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री बनेंगे, BJP विधायक दल की बैठक में फैसला, बीजेपी ने 20 सीट पर किया है कब्जा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 21, 2022 19:47 IST2022-03-21T19:08:38+5:302022-03-21T19:47:27+5:30

गोवा के मनोनीत सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय एचएम अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अगले 5 वर्षों तक गोवा के सीएम के रूप में काम करने का मौका दिया।

Goa Pramod Sawant will become cm second time decision BJP Legislature Party meeting | Goa: प्रमोद सावंत दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री बनेंगे, BJP विधायक दल की बैठक में फैसला, बीजेपी ने 20 सीट पर किया है कब्जा

भाजपा ने राज्य विधानसभा चुनाव में 20 सीटें जीती हैं जो बहुमत के लिए जरूरी संख्या से केवल एक सीट कम है।

Highlightsराज्य के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।खुशी है कि गोवा के लोगों ने मुझे स्वीकार किया है।तटीय राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

पणजीः केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रमोद सावंत दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री बनेंगे। विधानसभा चुनावों में भाजपा के 20 सीटें जीतकर सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभरने के 11 दिन बाद ये फैसला हो पाया।

गोवा के मनोनीत सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय एचएम अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अगले 5 वर्षों तक गोवा के सीएम के रूप में काम करने का मौका दिया। मुझे खुशी है कि गोवा के लोगों ने मुझे स्वीकार किया है। मैं राज्य के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।

पणजी में सोमवार शाम को भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए सावंत का नाम तय किया गया। बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुरुगन के अलावा विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी के प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस तथा पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तानावडे भी मौजूद थे।

बैठक के बाद तोमर ने संवाददाताओं से कहा, ''यह फैसला लिया गया है कि डॉ प्रमोद सांवत सदन के नेता होंगे।'' उन्होंने कहा कि विधायक विश्वजीत राणे ने पार्टी विधायक दल के नेता के तौर पर सावंत का नाम प्रस्तावित किया, जिसका मौविन गौडिन्हो और रोहन खौंटे समेत अन्य विधायकों ने समर्थन किया।

तोमर ने कहा कि सावंत को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। उन्होंने कहा कि अब पार्टी गोवा में अगली सरकार गठित करने का दावा पेश करेगी। भाजपा विधायक दल के नेता प्रमोद सावंत इस तटीय राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे। भाजपा ने राज्य विधानसभा चुनाव में 20 सीटें जीती हैं जो बहुमत के लिए जरूरी संख्या से केवल एक सीट कम है। भाजपा ने एमजीपी के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल कर लिया है।

Web Title: Goa Pramod Sawant will become cm second time decision BJP Legislature Party meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे