पणजी, आठ दिसंबर आईएनएस हंसा में तैनात 33 वर्षीय नाविक का दक्षिण गोवा के वास्को कस्बे के नौसैन्य क्षेत्र में निर्माणाधीन भवन के निकट शव मिला है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
भारतीय नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि कि स्थानीय पुलिस राजेश कुमार कुशवाहा की मौत के मामले की जांच कर रही है। सोमवार सुबह नौसेना के आवासीय क्षेत्र में निर्माणाधीन भवन के पास उनका शव मिला था।
उन्होंने कहा, ''गोवा पुलिस नौसेना के अधिकारियों के सहयोग से मामले की जांच कर रही है।''
अधिकारी ने कहा कि मृतक नाविक के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। वह गोवा में उनके साथ रहता था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।