गोवा विधानसभा के अध्यक्ष ने एमजीपी विधायक को तलब किया
By भाषा | Updated: March 10, 2021 19:01 IST2021-03-10T19:01:48+5:302021-03-10T19:01:48+5:30

गोवा विधानसभा के अध्यक्ष ने एमजीपी विधायक को तलब किया
पणजी, 10 मार्च गोवा विधानसभा के अध्यक्ष राजेश पाटनेकर ने अयोग्य ठहराये जाने संबंधी याचिकाओं को लेकर महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के विधायक सुधीन धवलीकर को बुधवार को तलब किया।
धवलीकर ने अपनी पार्टी के पूर्व विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने की याचिकाएं दाखिल की थी। उन्होंने राज्य के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री दीपक पुष्कर के खिलाफ पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के लिए ये याचिकाएं दायर की है।
अध्यक्ष ने याचिकाओं को लेकर 28 फरवरी को धवलीकर और प्रतिवादियों की दलीलों को सुना था और फैसला सुरक्षित रख लिया था।
धवलीकर ने कहा कि उन्होंने विधायकों के खिलाफ अयोग्य ठहराये जाने संबंधी दो याचिकाएं दायर की थीं।
विधायक ने कहा, ‘‘अध्यक्ष ने मुझे याचिकाओं में से एक को वापस लेने के लिए कहा, जबकि एक अन्य को वैध के रूप में बरकरार रखा।’’ उन्होंने कहा कि अब फैसला सुनाया जायेगा।
पुष्कर और अजगांवकर ने भाजपा में शामिल होने के लिए मार्च, 2019 में एमजीपी छोड़ दी थी। बाद में उन्हें प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाले राज्य मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।