गोवा के निर्दलीय विधायक रोहन खौंटे का आरोप, विधानसभा में मेरे प्रश्नों को हटाया गया

By भाषा | Updated: January 21, 2020 17:58 IST2020-01-21T17:58:19+5:302020-01-21T17:58:19+5:30

खौंटे ने विधायी कार्य विभाग के सचिव को लिखे पत्र में कहा, “मैं आपका ध्यान वित्त और शिक्षा से संबंधित उन तारांकित प्रश्नों पर आकृष्ट कराना चाहता हूँ जिन पर मुख्यमंत्री को जवाब देना है। उन प्रश्नों को विधानसभा के ग्यारहवें सत्र 2020 के तारांकित प्रश्नों की सूची से बिना किसी सूचना के हटा दिया गया है।”

Goa Independent MLA Rohan Khaunte alleged, my questions were removed in the assembly | गोवा के निर्दलीय विधायक रोहन खौंटे का आरोप, विधानसभा में मेरे प्रश्नों को हटाया गया

संपर्क किए जाने पर गोवा विधानसभा के अध्यक्ष राजेश पटणेकर ने कहा कि वे इस मामले को देखेंगे।

Highlightsगोवा विधानसभा का बजट सत्र तीन से सात फरवरी तक चलेगा। पूर्व राजस्व मंत्री ने विभिन्न विभागों से संबंधित प्रश्नों की सूची इस महीने की शुरुआत में सौंप दी थी।

गोवा के निर्दलीय विधायक रोहन खौंटे ने राज्य के विधायी कार्य विभाग को पत्र लिखकर दावा किया है कि आगामी सत्र में पूछने के लिए उन्होंने जो प्रश्न सौंपे थे उनमें से कुछ प्रश्नों को प्रश्नपत्र से हटा दिया गया।

गोवा विधानसभा का बजट सत्र तीन से सात फरवरी तक चलेगा। खौंटे ने विधायी कार्य विभाग के सचिव को लिखे पत्र में कहा, “मैं आपका ध्यान वित्त और शिक्षा से संबंधित उन तारांकित प्रश्नों पर आकृष्ट कराना चाहता हूँ जिन पर मुख्यमंत्री को जवाब देना है। उन प्रश्नों को विधानसभा के ग्यारहवें सत्र 2020 के तारांकित प्रश्नों की सूची से बिना किसी सूचना के हटा दिया गया है।”

पूर्व राजस्व मंत्री ने विभिन्न विभागों से संबंधित प्रश्नों की सूची इस महीने की शुरुआत में सौंप दी थी। संपर्क किए जाने पर गोवा विधानसभा के अध्यक्ष राजेश पटणेकर ने कहा कि वे इस मामले को देखेंगे। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि प्रश्नों को वास्तव में सूची से हटाया गया है या नहीं। 

Web Title: Goa Independent MLA Rohan Khaunte alleged, my questions were removed in the assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे