सभी 7 लोगों के ठीक होने के बाद गोवा सरकार ने जिम, सिनेमा हॉल, नाइट क्लब के लिए जारी किया दिशानिर्देश, जानें क्या कहा

By सुमित राय | Published: April 25, 2020 04:11 PM2020-04-25T16:11:54+5:302020-04-25T16:11:54+5:30

गोवा में कोरोना वायरस के 7 मरीज मिले थे, जो सभी ठीक हो चुके हैं और अब राज्य सरकार ने जिम, सिनेमा हॉल, होटल और रिसॉर्ट इत्यादि के लिए दिशानिर्देश जारी किया है।

Goa Government issues order to all the gymnasiums, cinema theatres, public swimming pools, Casinos, spa & massage parlours/salons, river cruises, night clubs & multiplexes to remain shut | सभी 7 लोगों के ठीक होने के बाद गोवा सरकार ने जिम, सिनेमा हॉल, नाइट क्लब के लिए जारी किया दिशानिर्देश, जानें क्या कहा

गोवा सरकार ने कहा है कि जिम, सिनेमा हॉल, नाइट क्लब अगले आदेश तक बंद रहेंगे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsगोवा सरकार ने नए निर्देश में कहा है कि अगले आदेश तक सभी जिम, सिनेमा हॉल, नाइटक्लब इत्यादि बंद रहेंगे।सभी 7 मरीजों के ठीक होने के बाद गोवा कोरोना वायरस मुक्त होने वाला देश का पहला राज्य बना था।

गोवा में कोरोना वायरस से संक्रमित सभी 7 लोग ठीक हो गए हैं और राज्य कोविड-19 मुक्त हो गया है, लेकिन इसके बावजूद भी राज्य सरकार कोई खतरा नहीं लेना चाहती है। राज्य सरकार ने जिम, सिनेमा हॉल, होटल-रिसॉर्ट के पब्लिक पूल, कसीनो, स्पा और नाइट क्लब के लिए दिशानिर्देश जारी किया है और कहा है कि अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

गोवा सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी जिम, सिनेमा थिएटर्स, दोनो तरह के सार्वजनिक स्विमिंग पूल (होटल, रिसॉर्ट्स वाले सिर्फ पूल), कसिनो, स्पा और मसाज पार्लर / सैलून, रिवर क्रूज, नाइट क्लब और मल्टीप्लेक्स को अगले आदेश तक बंद रखना है।"

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रायल के अनुसार गोवा में कोरोना वायरस से 7 लोग संक्रमित पाए गए थे, जो सभी अब ठीक हो चुके हैं और डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। गोवा कोरोना वायरस मुक्त होने वाला देश का पहला राज्य बना था।

देश में अब तक 24506 लोग करोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं। देश में अब तक कोविड-19 के कारण 775 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 5062 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश छोड़कर जा चुका है और अभी भी भारत में कोरोना वायरस के 18668 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Goa Government issues order to all the gymnasiums, cinema theatres, public swimming pools, Casinos, spa & massage parlours/salons, river cruises, night clubs & multiplexes to remain shut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे