गोवा: जीएफपी के विधायक जयेश सालगांवकर ने विधायक पद से इस्तीफा दिया
By भाषा | Updated: December 3, 2021 00:00 IST2021-12-03T00:00:26+5:302021-12-03T00:00:26+5:30

गोवा: जीएफपी के विधायक जयेश सालगांवकर ने विधायक पद से इस्तीफा दिया
पणजी, दो दिसंबर गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के विधायक जयेश सालगांवकर ने अगले साल की शुरुआत में गोवा में विधानसभा चुनाव से पहले बृहस्पतिवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनावडे ने संवाददाताओं से कहा कि वह (सालगांवकर) शुक्रवार दोपहर को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होंगे।
सालगांवकर ने बृहस्पतिवार शाम विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके कुछ मिनट बाद, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘‘जो कोई भी भाजपा में शामिल होना चाहता है उसका स्वागत है।’’
तनावडे ने कहा कि सालगांवकर को सालिगांव निर्वाचन क्षेत्र से टिकट का आश्वासन नहीं दिया गया है और वह बिना शर्त भाजपा में शामिल होंगे।
सालगांवकर से अभी इस संबंध में प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।