गोवाः जिला पंचायत के चुनाव 12 दिसंबर को होंगे

By भाषा | Updated: December 5, 2020 20:48 IST2020-12-05T20:48:19+5:302020-12-05T20:48:19+5:30

Goa: District Panchayat elections will be held on December 12 | गोवाः जिला पंचायत के चुनाव 12 दिसंबर को होंगे

गोवाः जिला पंचायत के चुनाव 12 दिसंबर को होंगे

पणजी, पांच दिसंबर गोवा में राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को ऐलान किया कि राज्य में जिला पंचायत के चुनाव 12 दिसंबर को होंगे जबकि मतगणना 14 दिसंबर को होगी।

पणजी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए, राज्य निर्वाचन आयुक्त चोका राम गर्ग ने बताया कि तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है जो 14 दिसंबर तक जारी रहेगी।

अधिकारी ने बताया कि 50 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में 12 दिसंबर को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक चुनाव होगा।

उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 1237 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। चुनाव में 203 उम्मीदवार मैदान में हैं।

जिला पंचायत के चुनाव पहले मार्च में होने थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से इन्हें टाल दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa: District Panchayat elections will be held on December 12

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे