जिस पूर्व प्रधान की अर्थी को स्मृति ईरानी ने दिया था कंधा, गांव पहुंच उसके साथ बिताए पलों को गोवा सीएम ने किया याद

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: June 22, 2019 15:04 IST2019-06-22T15:04:16+5:302019-06-22T15:04:51+5:30

बरौलिया गांव पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सुरेंद्र सिंह की हत्या बहुत ही दुखद घटना है, वह पार्टी के जूझारू कार्यकर्ता थे और भारतीय जनता पार्टी का परिवार उनके परिजनों के साथ खड़ा है।

Goa CM Pramod Sawant with Smriti Irani met Baraulia villagers that was adopted by Manohar Parrikar | जिस पूर्व प्रधान की अर्थी को स्मृति ईरानी ने दिया था कंधा, गांव पहुंच उसके साथ बिताए पलों को गोवा सीएम ने किया याद

25 मई को अमेठी के बरौलिया के पूर्व प्रधान और भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई थी। स्मृति ईरानी ने दिवंगत नेता की अर्थी को कंधा दिया था। गोवा के सीएम ने दिवंगत नेता के साथ बिताए पलों को याद किया।

Highlightsकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ गोवा के सीएम प्रमोद सावंत अमेठी के बरौलिया गांव पहुंचे।बरौलिया के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की बीती 25 मई को हत्या कर दी गई थी। सावंत ने उनके साथ बिताए पलों को याद किया।

गोवा के पूर्व और दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने अमेठी के बरौलिया गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था। गोवा के वर्तमान सीएम प्रमोद सावंत ने अब इस गांव का विकास करने की जिम्मेदारी संभालने की बात कही है। बीते दिनों इसी गांव के पूर्व प्रधान और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई थी।

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत शनिवार (22 जून) को केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी के साथ बरौलिया पहुंचे और पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह के साथ बिताए पलों को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा, ''मैं 2014 में अमेठी में एक कार्यकर्ता के तौर पर काम करने आया था। मैंने सुरेंद्र सिंह जी के साथ 2-22 दिन काम किया था। मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं।''

पीटीआई-भाषा की खबर के मुताबिक,  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ शनिवार को बरौलिया गांव पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सुरेंद्र सिंह की हत्या बहुत ही दुखद घटना है, वह पार्टी के जूझारू कार्यकर्ता थे और भारतीय जनता पार्टी का परिवार उनके परिजनों के साथ खड़ा है।


सावंत ने कहा कि सांसद के रूप में गोवा के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बरौलिया गांव को गोद लिया था। सीएम सावंत ने बरौलिया के विकास का वादा किया। उन्होंने कहा, "अगर उत्तर प्रदेश सरकार चाहेगी तो हम पर्रिकर की याद में इस गाँव की शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था, सड़क, बिजली, पानी, जो अन्य समस्या होगी उसको ठीक करेंगे।

बता दें कि बीजेपी नेता और बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की 25 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उनकी अंतिम यात्रा में स्मृति ईरानी भी शामिल हुई थीं और दिवंगत नेता की अर्थी को कंधा देकर सबको चौंका दिया था। उनकी तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लोगों ने उनके इस काम की सराहना की थी। स्मृति ईरानी ने कहा था कि सुरेंद्र सिंह के हत्यारों को सजा दिलवाकर रहेंगी।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Goa CM Pramod Sawant with Smriti Irani met Baraulia villagers that was adopted by Manohar Parrikar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे