कोविड के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के बीच गोवा ने ‘इंतजार करो और नजर रखो’ की नीति अपनाई

By भाषा | Updated: November 28, 2021 16:40 IST2021-11-28T16:40:41+5:302021-11-28T16:40:41+5:30

Goa adopts 'wait and watch' policy amid 'Omicron' nature of Kovid | कोविड के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के बीच गोवा ने ‘इंतजार करो और नजर रखो’ की नीति अपनाई

कोविड के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के बीच गोवा ने ‘इंतजार करो और नजर रखो’ की नीति अपनाई

पणजी, 28 नवंबर गोवा में विश्व प्रसिद्ध क्रिसमस-नववर्ष समारोहों से पहले राज्य में पर्यटन क्षेत्र दक्षिण अफ्रीका में हाल में कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ का पता चलने के बाद इसके संभावित प्रभाव पर करीबी नजर रखे हुए है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड के इस नये स्वरूप को ‘चिंता वाला स्वरूप’ करार दिया है।

पर्यटन क्षेत्र के कारोबार से जुड़े लोगों ने बताया कि विदेशी पर्यटकों को लाने वाली चार्टर्ड उड़ानें और अंतरराष्ट्रीय सेवाएं दिसंबर के मध्य तक तटीय राज्य पहुंचने लगती हैं। दीपावली के दौरान घरेलू पर्यटकों के लिए गोवा पसंदीदा गंतव्य बन गया था और पर्यटन क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि यह त्योहारी मौसम भी उनके लिए अच्छा रहेगा।

यात्रा और पर्यटन संघ के अध्यक्ष नीलेश शाह ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ हम इंतजार कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। अब तक कम से कम ओमीक्रोन का प्रभाव नहीं दिखा है लेकिन हमें इंतजार करना होगा और अगले 15 दिनों में सभी घटनाक्रमों पर नजर रखनी होगी। अगर संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती है तो नियमों का और कड़ाई से पालन करने की जरूरत होगी।’’

उन्होंने कहा कि एहतियात में कमी की वजह से ही पूर्व में भी मामले बढ़े थे। चार्टर्ड विमानों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ वीजा जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रूस में महामारी की खतरनाक लहर अब कमजोर पड़ रही है और ब्रिटेन में भी मामले कम हो रहे हैं। केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दी है और कई पर्यटक निर्धारित उड़ानों से यहां आएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa adopts 'wait and watch' policy amid 'Omicron' nature of Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे