गोवा:अप्रैल-मई में होंगी 10वीं, 12वीं के परीक्षाएं

By भाषा | Updated: December 24, 2020 22:37 IST2020-12-24T22:37:44+5:302020-12-24T22:37:44+5:30

Goa: 10th, 12th examinations to be held in April-May | गोवा:अप्रैल-मई में होंगी 10वीं, 12वीं के परीक्षाएं

गोवा:अप्रैल-मई में होंगी 10वीं, 12वीं के परीक्षाएं

पणजी, 24 दिसंबर गोवा में उच्च माध्यमिक स्कूल प्रमाण पत्र (एचएसएससी) और माध्यमिक स्कूल प्रमाण पत्र (एसएससी) की परीक्षाएं अप्रैल-मई 2021 में आयोजित की जाएंगी। गोवा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

बोर्ड अध्यक्ष रामकृष्ण सामंत ने पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार ने अगले साल अप्रैल और मई में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि कक्षा 10वीं की प्रयोगात्मक परीक्षा एक अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी, जबकि लिखित परीक्षा 26 अप्रैल से 15 मई तक आयोजित की जाएगी।

12वीं कक्षा के लिए प्रयोगात्मक परीक्षा पांच अप्रैल से 30 अप्रैल तक और लिखित परीक्षा 13 मई से 31 मई तक होगी।

उन्होंने कहा कि विषयवार समय-सारिणी 15 जनवरी, 2021 तक जारी कर दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa: 10th, 12th examinations to be held in April-May

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे