वैश्विक प्रदर्शनी और संपर्क मंच ‘गंगा कनेक्ट’ का कार्डिफ में उद्घाटन किया गया: जल शक्ति मंत्रालय
By भाषा | Updated: November 13, 2021 22:50 IST2021-11-13T22:50:04+5:302021-11-13T22:50:04+5:30

वैश्विक प्रदर्शनी और संपर्क मंच ‘गंगा कनेक्ट’ का कार्डिफ में उद्घाटन किया गया: जल शक्ति मंत्रालय
नयी दिल्ली, 13 नवंबर वैश्विक प्रदर्शनी और संपर्क प्लेटफॉर्म ‘गंगा कनेक्ट’ का उद्घाटन वेल्स के कार्डिफ में किया गया जिसमें नदी प्रणाली के अनेक पहलुओं का प्रदर्शन किया जाएगा। जल शक्ति मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ग्लासगो, स्कॉटलैंड में सीओपी26 में पहली बार प्रदर्शनी शुरू की गयी और शुक्रवार को कार्डिफ में इसका उद्घाटन किया गया।
जल शक्ति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, सी-गंगा और भारत के उच्चायोग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘गंगा कनेक्ट’ एक वैश्विक प्रदर्शनी है और एक संपर्क प्लेटफॉर्म है।
बयान के अनुसार प्रदर्शनी में गंगा नदी के पारिस्थितिकी तंत्र के आकार और जटिलता की गहन समझ मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।