लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Updated: February 16, 2021 19:19 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 16 फरवरी भाषा की विभिन्न फाइलों से मंगलवार को जारी कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी देश-दुनिया की अहम खबरें इस प्रकार हैं:-

दि7 वायरस लीड मामले

कोविड-19: फरवरी में चौथी बार 10 हजार से कम नए मामले आए सामने

नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। फरवरी माह में चौथी बार कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 10 हजार से कम 9,121 रहने के साथ ही, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,25,710 हो गए। वहीं, इस वायरस के संक्रमण से एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत हुई। फरवरी में 10वीं बार ऐसा हुआ है।

वि4 वायरस डब्ल्यूएचओ टीका

डब्ल्यूएचओ ने एस्ट्राजेनेका के टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी

टोरंटो, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एस्ट्राजेनेका के कोरोना वायरस टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इस कदम से संयुक्त राष्ट्र समर्थित ‘कोवैक्स’ कार्यक्रम के तहत दुनिया के अति संवेदनशील इलाकों तक टीके की लाखों खुराकों को पहुंचाने का अभियान तेज हो सकेगा।

वायरस स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोरोना के दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से चार लोगों के संक्रमित होने का पता लगा

नयी दिल्ली, केंद्र ने मंगलवार को बताया कि जनवरी में भारत में चार लोगों के सार्स-सीओवी-दो वायरस के दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से संक्रमित होने का पता लगा जबकि फरवरी के पहले सप्ताह में वायरस के ब्राजीलीयाई स्वरूप से एक व्यक्ति के संक्रमित होने की जानकारी मिली।

दि40 वायरस मौत

कोरोना से 17 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले एक दिन में कोई मौत नहीं

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 17 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत होने की खबर नहीं है और उनमें से छह प्रदेशों में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं दर्ज हुआ है।

दि37 दिल्ली वायरस मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नये मामले सामने आये

नयी दिल्ली, दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नये मामले सामने आये जो गत नौ महीनों में सबसे कम है। शहर में संक्रमण की दर कम होकर 0.17 प्रतिशत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दि23 न्यायालय वायरस टीका

कोविड टीकाकरण: न्यायाधीश, न्यायिक कर्मचारियों को प्राथमिकता देने पर न्यायालय करेगा सुनवाई

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय कोविड-19 टीकाकरण अभियान में न्यायाधीश, न्यायिक कर्मचारियों को प्राथमिकता देने के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई के लिए मंगलवार को सहमत हो गया।

बंगाल ममता टीकाकरण

कोविड-19 ममता ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग से अधिकतम टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किया है कि राज्य सरकार के उन सभी कर्मचारियों के लिए अधिकतम टीकाकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाए जो कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम पंक्ति के योद्धा रहे हैं।

प्रादे70 ओडिशा वायरस मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 60 नए मामले सामने आए

भुवनेश्वर, ओड़िशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,36,322 हो गयी जबकि एक मरीज की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 1,912 हो गयी । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रादे14 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 129 नए मामले

हैदराबाद, 16 फरवरी तेलंगाना में कोविड-19 के 129 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,96,802 हो गई। वहीं संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,619 हो गई।

प्रादे80 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आए

पुडुचेरी, केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,488 हो गई।

प्रादे5 नगालैंड वायरस मामले

नगालैंड में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं, संक्रमितों की संख्या 12,189

कोहिमा, नगालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस. पैंगन्यू फोम ने बताया कि राज्य में सोमवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया और संक्रमितों की संख्या अब भी 12,189 बनी हुई है।

प्रादे10 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4,395 हुई

आइजोल, मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,395 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रादे24 अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में बढ़कर 16,833 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रादे25 नोएडा वायरस मामले

नोएडा में कोविड-19 के छह नए मामले

नोएडा, नोएडा में कोविड-19 के छह नए मामले आने से मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 25,442 हो गयी।

प्रादे26 अंडमान वायरस मामले

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 का कोई मामला नहीं

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले दो दिन में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

वि24 वायरस ब्रिटेन लॉकडाउन

लॉकडाउन हटाने की अभी कोई गारंटी नहीं दी जा सकती : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन

लंदन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लोगों से कहा है कि वह लॉकडाउन हटाने को लेकर अभी कोई गारंटी नहीं दे सकते हैं कि क्योंकि अप्रैल 2020 में कोविड-19 महामारी के चरम पर रहने की तुलना में अब भी अस्पतालों में कहीं अधिक संख्या में संक्रमित मरीज भर्ती हैं।

वि14 न्यूजीलैंड वायरस लॉकडाउन

न्यूजीलैंड में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं, खत्म किया जा सकता है लॉकडाउन

वेलिंग्टन, न्यूजीलैंड में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आने के बाद बुधवार को ऑकलैंड से लॉकडाउन हटाए जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

वि8 मैक्सिको टीकाकरण

कोविड-19: मैक्सिको ने वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण शुरू किया

मैक्सिको सिटी, मैक्सिको ने देश की 300 से अधिक नगर पालिकाओं में सोमवार से वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 के टीके लगाने शुरू कर दिए। ‘एस्ट्राजेनेका’ की करीब 860,000 खुराक मिलने के बाद देश में टीकाकरण का यह अभियान शुरू किया गया है।

वि31 वायरस फाइजर टीका

फाइजर कोविड-19 की एक खुराक का ही प्रभावी असर दिखाई देता है: अध्ययन

यरूशलम, फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 टीके की केवल एक खुराक से ही उन लोगों में प्रभावी असर दिखाई देता है जो पूर्व में इस महामारी से संक्रमित हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारनए साल के आने से पहले निपटा लें ये काम, नहीं तो भरना होगा बड़ा जुर्माना

कारोबारNPS Withdrawal Rule: एनपीएस खाताधारकों के लिए खुशखबरी; कैश विड्रॉल की लिमिट बढ़ी, साथ ही लोन की सुविधा मिलेगी

भारतFlight Advisory: दिल्ली में घने कोहरे से उड़ाने प्रभावित, इंडिगो समेत एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

कारोबारShare Market Today: गिरावट से उभर नहीं पा रहे सेंसेक्स और निफ्टी, हफ्ते के चौथे दिन भी लुढ़का

भारतChhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों संग मुठभेड़, कई माओवादी ढेर

भारत अधिक खबरें

भारतPunjab Local Body Election Results: आप 60, कांग्रेस 10, शिअद 3 और भाजपा 1 सीट पर आगे, देखिए अपडेट

भारतDelhi AQI: दिल्ली में गैर बीएस-6 निजी वाहनों की एंट्री बंद, ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ लागू; बढ़ते प्रदूषण के बाद सख्ती

भारतये प्रस्तावित ग्रिड सपोर्ट शुल्क बिल्कुल ही नाजायज होगा

भारतदेश में 216 बड़े बांधों की सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति?, गंभीर खामियां, तत्काल मरम्मत की जरूरत

भारतBMC Elections 2026: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 2026 के नगर निगम चुनावों के लिए करेंगे संयुक्त रैलियां? संजय राउत ने दी बड़ी अपडेट