लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Updated: November 9, 2020 21:41 IST

Open in App

नयी दिल्ली, नौ नवम्बर कोरोना वायरस से जुड़ी ‘पीटीआई-भाषा’ से सोमवार को जारी देश-दुनिया की खबरें इस प्रकार है:-

दि64 वायरस हर्षवर्धन राज्य सीमा

सर्दियां एवं त्योहारी सीजन महामारी से लड़ाई में मिली बढ़त को खतरे में डाल सकते हैं : हर्षवर्द्धन

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने सोमवार को पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और केरल समेत नौ राज्यों में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की और चिंता प्रकट की कि सर्दियां एवं त्योहारी सीजन इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मिली बढ़त को खतरे में डाल सकते हैं।

दि43 दिल्ली वायरस गृह-पृथक-वास

पखवाड़े भर में गृह पृथक-वास वालों की संख्या में 50, निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में 32 फीसद का इजाफा

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के बीच दिल्ली में पिछले दो सप्ताह में गृह पृथक-वास में जाने वालों की संख्या में 50 फीसद वृद्धि के साथ आंकड़ा 24,723 पहुंच गया है, वहीं इस अवधि में शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में भी 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

वि27 बाइडन वायरस लीड टास्क फोर्स

बाइडन की कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष बने विवेक मूर्ति

वाशिंगटन, भारतीय-अमेरिकी विवेक मूर्ति को कोविड-19 सलाहकार बोर्ड के तीन अध्यक्षों में से एक के रूप में चुना गया है, जो महामारी से निपटने में राष्ट्रपति-निर्वाचित जो. बाइडन को सलाह देंगे। यह महामारी अमेरिका में 2,36,000 लोगों की जान ले चुकी है।

वि25 वायरस बांग्ला मास्क

कोविड-19: बांग्लादेश सरकार ने धार्मिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया

ढाका, बांग्लादेश सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए मस्जिद, गिरजाघर और मंदिर सहित सभी धार्मिक एवं पूजा स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

प्रादे88 केरल वायरस राज्यपाल

कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के दो दिन बाद केरल के राज्यपाल अस्पताल में भर्ती

तिरुवनंतपुरम, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सात नवंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे जिसके दो दिन बाद सोमवार को उन्हें त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रादे112 आंध्र वायरस मामले

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,392 नए मामले, 11 और मौतें हुईं

अमरावती, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,392 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 8,44,359 हो गई।

प्रादे99 झारखंड वायरस मामले

झारखंड में 24 घंटों में कोरोना से किसी की मौत नहीं, 203 नये मामले

रांची, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी को मौत का मुंह नहीं देखना पड़ा जिसके चलते राज्य में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या 897 पर स्थिर रही जबकि सोमवार को संक्रमण के 203 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,04,442 हो गयी।

प्रादे75 राजस्थान वायरस मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मौत, 1859 नये मामले

जयपुर, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को नौ और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1998 तक पहुंच गया, वहीं 1859 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब 2,13,169 हो गई है।

खेल15 खेल वायरस फुटबॉल हंगरी

हंगरी का यूरो 2020 प्लेऑफ अब बिना दर्शकों के

बुडापेस्ट, हंगरी फुटबॉल महासंघ ने कहा कि दर्शकों को गुरूवार को होने वाले राष्ट्रीय टीम के यूरोपीय चैम्पियनशिप प्लेऑफ में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

खेल19 खेल वायरस फुटबॉल आस्ट्रिया

संक्रमण के छह मामलों के बाद साल्सबर्ग के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीमों से बाहर

साल्सबर्ग (आस्ट्रिया), आस्ट्रिया के फुटबॉल क्लब साल्सबर्ग ने टीम के छह खिलाड़ियों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को अपने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीमों से जुड़ने से रोक दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वढाका में ‘प्रोथोम आलो’ और ‘द डेली स्टार’ कार्यालयों में तोड़फोड़-आगजनी, बांग्लादेशी पत्रकारों ने कहा-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अब मुख्य मुद्दा नहीं, जीवित रहने का अधिकार खतरे में

क्राइम अलर्टदिल्ली मोहन गार्डनः 30 साल की पत्नी आरती की गला घोंटकर हत्या, पति ने 3 नाबालिग बच्चों के सामने मारा, फरार

कारोबारक्रिसमस और नए साल से पहले राहत, ‘गिफ्ट सिटी’ में शराब सेवन में ढील, केवल फोटो दिखाकर जमकर छलाकाइये?

क्रिकेटAbu Dhabi Knight Riders vs Sharjah Warriorz: 24 गेंद, 18 रन और 3 विकेट, 37 वर्षीय आदिल ने अबूधाबी नाइट राइडर्स के खिलाड़ी को नचाया और टीम को दिलाई जीत

ज़रा हटकेश्रीनगर के एसएमएचएस ऑस्पताल के एंटी रेबीज क्लिनिक में 6,500 से ज्‍यादा केस, कुत्तों से ज्यादा बिल्लियों ने काटा

भारत अधिक खबरें

भारतChaudhary Charan Singh: गांव, गरीब और किसानों को समर्पित?,पीएम मोदी और सीएम योगी ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

भारतनेशनल हेराल्ड मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा?, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-भारत में ऐसा नहीं हो सकता चोरी करके आदमी बच जाए

भारतभारत रत्न चौधरी चरण सिंह जयंतीः किसानों की बुलंद आवाज थे चौधरी चरण सिंह

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट