कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Updated: January 14, 2021 18:10 IST2021-01-14T18:10:23+5:302021-01-14T18:10:23+5:30

Give corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट दो

कोरोना वायरस अपडेट दो

नयी दिल्ली, 14 जनवरी बृहस्पतिवार को पीटीआई-भाषा से जारी कोविड-19 महामारी से संबंधित देश-दुनिया की महत्त्वपूर्ण खबरें इस प्रकार हैं:-

दि23 मोदी वायरस लीड टीका

कोविड-19: प्रधानमंत्री मोदी 16 जनवरी को करेंगे टीकाकरण अभियान की शुरुआत

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 16 जनवरी को देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों के कुछ स्वास्थ्यकर्मियों के साथ संवाद भी कर सकते हैं।

दि7 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 16,946 नए मामले

नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के 16,946 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,05,12,093 हो गए, जिनमें से 1,01,46,763 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

दि21 उपचाराधीन वायरस मामले

भारत में लगातार सात दिन से रोजाना कोविड-19 के 20 हजार से कम नए मामले आ रहे हैं सामने

नयी दिल्ली, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि भारत में लगातार सात दिन से रोजाना कोविड-19 के 20 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं।

दि42 वायरस टीका तनाव

अवसाद और तनाव कोविड-19 टीकों की प्रभावकारिता को कम कर सकते हैं : वैज्ञानिक

नयी दिल्ली, वैज्ञानिकों का कहना है कि अवसाद, तनाव और अकेलापन शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करके कोविड-19 टीके समेत विभिन्न टीकों की प्रभावकारिता को कम कर सकता है।

दि38 दिल्ली केजरीवाल लीड टीकाकरण

कोविड टीकाकरण पर सभी तैयारियां पूरी, सप्ताह में चार दिन लगेंगे टीके : केजरीवाल

नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने 16 जनवरी से कोरोना वायरस का टीका लगाए जाने की मुहिम की शुरुआत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और शहर में हर निर्धारित दिन पर 8,000 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा।

वि19 वायरस ब्रिटेन टीका

ब्रिटेन में दवा दुकानों को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति शुरू हुई

लंदन, ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने अब तक के अपने सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है और इसके तहत देश भर की दवा दुकानों में कोविड-19 के टीके की आपूर्ति शुरू कर दी गई है।

प्रादे59 उप्र वायरस मामले

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 506 नये मामले सामने आये, कुल मामले बढ़कर पांच लाख 95 हजार से अधिक हुए

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 506 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,95,142 हो गयी। वहीं 14 और रोगियों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 8,543 हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने यहां दी।

प्रादे29 झारखंड वायरस मामले

झारखंड में कोविड-19 के 152 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,240 हुई

रांची, झारखंड में कोविड-19 के 152 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,240 हो गयी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

प्रादे45 ओडिशा वायरस मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 222 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

भुवनेश्वर, ओडिशा में कोविड-19 के 222 नए मामले आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,763 हो गयी।

प्रादे58 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 43 नए मामले

पुडुचेरी, केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 43 नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 38,567 हो गई है।

वि7 चीन डब्ल्यूएचओ

कोविड-19 महामारी के केंद्र का पता लगाने के लिए डब्ल्यूएचओ की टीम वुहान पहुंची

बीजिंग/वुहान, कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम बृहस्पतिवार को चीन के वुहान पहुंची। वुहार शहर में ही सबसे पहले दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस संक्रमण सामने आया था और उसके बाद इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था।

प्रादे27 झारखंड टीका खेप

झारखंड के 129 टीकाकरण केन्द्रों तक पहुंचायी गयी कोविड-19 की 1.62 लाख खुराकें

रांची, झारखंड के सभी 24 जिलों के कुल 129 स्थानों पर ‘सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया’ के ‘कोविशील्ड’ टीके की 1.62 लाख खुराकें पहुंचा दी गयी है।

प्रादे16 बंगाल टीका आवंटन

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के सबसे अधिक टीके कोलकाता को आवंटित किए गए

कोलकाता, देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 16 जनवरी से शुरू हो रहे प्रथम चरण के टीकाकरण अभियान के तहत पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 93,500 टीके कोलकाता को आवंटित किए गए हैं।

प्रादे13 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 276 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में कोविड-19 के 276 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2.91 लाख के पास पहुंच गए। वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,572 हो गई।

प्रादे8 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोविड-19 के सात नए मामले

आइजोल, मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,310 हो गए।

प्रादे4 वायरस अंडमान मामले

अंडमान में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले आए सामने

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,969 हो गए।

प्रादे24 नोएडा वायरस मामले

नोएडा में कोरोना वायरस के 13 नए मामले

नोएडा, नोएडा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 13 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 25,260 हो गयी है।

खेल19 खेल वायरस ओपन मर्रे

आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले वायरस के लिये पॉजीटिव पाये गये एंडी मर्रे

लंदन, स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे को आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये ब्रिटेन से रवाना होने के एक दिन पहले कोरोना वायरस परीक्षण में पॉजीटिव पाया गया है।

खेल2 खेल फुटबॉल इंग्लैंड सरकार

ब्रिटिश सरकार ने प्रीमियर लीग खिलाड़ियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा

लंदन, फुटबॉल खिलाड़ियों के मैदान पर जश्न मनाते हुए गले लगने और चुंबन देने से परेशान ब्रिटिश सरकार ने कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिये खिलाड़ियों को इससे गुरेज रखने के लिये कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Give corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे