कोरोना वायरस अपडेट दो
By भाषा | Updated: December 22, 2020 18:18 IST2020-12-22T18:18:48+5:302020-12-22T18:18:48+5:30

कोरोना वायरस अपडेट दो
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर भाषा की अलग अलग फाइलों से मंगलवार को जारी कोरोना वायरस से संबंधित अहम खबरें हैः-
दि11 वायरस लीड मामले
कोविड-19: देश में छह महीने बाद नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम
नयी दिल्ली : भारत में करीब छह महीने बाद 24 घंटे की अवधि में सामने आए कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही। वहीं उपचाराधीन लोगों की संख्या भी अब तीन लाख से कम हो गई है।
दि21 वायरस उपचाराधीन मामले
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम हुई
नयी दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर तीन लाख से कम हो गई है जो 163 दिनों में सबसे कम है और यह कुल संक्रमितों का महज 2.90 प्रतिशत है।
वि12 जर्मनी बायोएनटेक सीईओ
बायोएनटेक को भरोसा, कोरोना वायरस के नए स्वरूप के खिलाफ कारगर रहेगा उसका टीका
बर्लिनः जर्मनी की दवा कंपनी बायोएनटेक ने भरोसा जताया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए उसका टीका नए स्वरूप के खिलाफ भी असरदार है, लेकिन पूरी तरह सुनिश्चित होने के लिए आगे और अध्ययन की जरूरत है।
अर्थ14 वैक्सीन भारत बायोटेक
कोवाक्सिन के तीसरे चरण के परीक्षण की तैयारी शुरू, भारत बायोटेक ने भर्ती किए 13,000 स्वयंसेवक
नयी दिल्लीः भारत बायोटेक ने मंगलवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस की संभावित वैक्सीन कोवाक्सिन के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए 13,000 स्वयंसेवकों की भर्ती की है।
प्रादे64 गुजरात वायरस परामर्श
गुजरात सरकार ने 'म्यूकरमाइकोसिस' फंगल संक्रमण को लेकर परामर्श जारी किया
अहमदाबादः गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने कुछ कोविड-19 रोगियों के 'म्यूकरमाइकोसिस' से संक्रमित पाए जाने के बाद डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों को परामर्श जारी किया, जिसमें इसे एक प्रकार का गंभीर तथा दुर्लभ फंगल संक्रमण बताया गया है, जिसमें मृत्यु होने की कुल दर 50 प्रतिशत है।
प्रादे52 महाराष्ट्र वायरस ठाणे
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 349 नए मामले
ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 349 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,39,280 हो गयी।
वि1 बाइडन टीका
बाइडन ने सार्वजनिक रूप से लगवाया कोविड-19 का टीका
वाशिंगटन, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को सार्वजनिक रूप से कोविड-19 का टीका लगवाया। बाइडन ने कहा कि वह सार्वजनिक रूप से टीका लगवाकर लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि टीका उपलब्ध होने पर उन्हें टीकाकरण के लिए तैयार रहना चाहिए।
प्रादे97 वायरस भाजपा विधायक
इंदौर की भाजपा विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित
इंदौर (मध्यप्रदेश), इंदौर से भाजपा विधायक और पूर्व महापौर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पायी गईं।
दि32 दिल्ली वायरस लीड जैन
हाल में ब्रिटेन से पहुंचे यात्रियों के स्वास्थ्य की स्थिति को जांचा जाएगा : दिल्ली सरकार
नयी दिल्लीः ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्वरूप (स्ट्रेन) को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह हाल में ब्रिटेन से आए यात्रियों की स्वास्थ्य की स्थिति की जांच उनके घर जाकर करेगी।
प्रादे83 तमिलनाडु वायरस ब्रिटेन यात्री
वायरस का नया स्वरूप : लंदन से आए यात्री में संक्रमण की पुष्टि, नमूने को जांच के लिए भेजा गया
चेन्नईः दिल्ली होकर लंदन से आए एक यात्री में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और उसके नमूनों के जीनोम का विश्लेषण कर पता लगाया जाएगा कि क्या यह ब्रिटेन में वायरस के नए स्वरूप के समान है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में बताया।
प्रादे51 अरूणाचल वायरस मामले
अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 22 नए मामले, एक की मौत
ईटानगरः अरूणाचल प्रदेश में कम से कम 22 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है तथा एक और संक्रमित की मौत हो गई है।
प्रादे73 वायरस रकुल
रकुलप्रीत सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित
मुंबईः अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई हैं और फिलहाल पृथक-वास में हैं।
प्रादे76 बंगाल वायरस लीड ब्रिटेन यात्री
कोलकाता में ब्रिटेन से आए दो यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
कोलकाताः कोलकाता में ब्रिटेन से आए दो यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
प्रादे72 उप्र योगी कोविड
पंद्रह दिनों में विदेश से आए लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाया जाए: योगी
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्वरूप के दृष्टिगत पूरी सावधानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
प्रादे70 पुडुचेरी वायरस मामले
पुडुचेरी में कोविड-19 के 49 नए मामले, दो की मौत
पुडुचेरीः पुडुचेरी में 49 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई तथा दो संक्रमितों की मौत हो गई है।
दि20 विमानन लीड ब्रिटेन यात्री
लंदन-दिल्ली विमान में सवार छह यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
नयी दिल्लीः ‘एअर इंडिया’ के लंदन से दिल्ली आए विमान में सवार छह यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
वि8 अमेरिका टीका भारतीय डॉक्टर
अमेरिका में भारतवंशी डॉक्टरों ने टीके की खुराक ली, लोगों को भी प्रोत्साहित किया
न्यूयॉर्क, महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे कई भारतवंशी अमेरिकी डॉक्टरों ने कोरोना वायरस टीके की खुराक ली है और दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया है। भारतवंशी डॉक्टरों ने कहा है कि जान बचाने के लिए टीका कारगर उपाय है और वैज्ञानिकों के इस ‘‘उपहार’’ से कोविड-19 के खिलाफ जंग में दुनिया को जीत मिलेगी।
प्रादे15 तेलंगाना वायरस मामले
तेलंगाना में कोविड-19 के 617 नए मामले, तीन और लोगों की मौत
हैदराबाद, तेलंगाना में कोविड-19 के 617 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.82 लाख से अधिक हो गई है। वहीं संक्रमण से तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया है। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,518 हो गई है।
प्रादे38 वायरस उप्र नोएडा
गौतम बुद्ध नगर जिले में 46 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
नोएडा (उप्र), गौतम बुद्ध नगर जिले में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए। जिले में अब तक कुल 24,606 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
प्रादे18 अंडमान वायरस मामले
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के सात नए मामले, कुल मामले 4,888 हुए
पोर्ट ब्लेयर, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,888 हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।