प्रेमिका के परिवार वालों ने की युवक की हत्या, तीन पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: March 31, 2021 15:25 IST2021-03-31T15:25:20+5:302021-03-31T15:25:20+5:30

Girlfriend's family kills young man, case filed against three | प्रेमिका के परिवार वालों ने की युवक की हत्या, तीन पर मामला दर्ज

प्रेमिका के परिवार वालों ने की युवक की हत्या, तीन पर मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर (उप्र), 31 मार्च उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक युवती के साथ प्रेम संबंध रखने वाले 25 वर्षीय एक युवक को युवती के परिवार वालों ने पीट-पीट कर मार डाला।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना यहां के नावला गांव में हुई और इस संबंध में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान राहुल के रूप में की गई है। मृतक के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार राहुल को उसके पड़ोसी धरमबीर ने बातचीत के लिए बुलाया और बाद में पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने कहा कि राहुल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि धरमबीर और उसके दो बेटों सुमित और सोनू के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि सोनू फरार है और उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girlfriend's family kills young man, case filed against three

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे