बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, 20 घंटें में आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 13, 2021 23:55 IST2021-08-13T23:55:21+5:302021-08-13T23:55:21+5:30

Girl murdered after rape, accused arrested in 20 hours | बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, 20 घंटें में आरोपी गिरफ्तार

बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, 20 घंटें में आरोपी गिरफ्तार

जयपुर, 13 अगस्त राजस्थान में जयपुर के ग्रामीण इलाके में चार वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी हत्या के मामले को पुलिस ने 20 घंटे से भी कम समय में सुलझाने का दावा करते हुए एक आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक से लेकर कांस्टेबल तक सभी रैंक के करीब 700 पुलिस कर्मियों ने 20 घंटें की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को दबोचने में कामयाबी हासिल की।

जयपुर के नरैना थाना क्षेत्र में रहने वाली बच्ची बुधवार को अपने घर से लापता हो गई थी। उसका शव बृहस्पतिवार को घर से तीन किलोमीटर दूर एक तालाब के पास सुनसान इलाके से मिला था। परिजनों और ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को शव लेने से मना कर दिया था और स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर धरना शुरू कर दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने मामले की गुत्थी सुलझाने के लिये तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पांच उपाधीक्षक और 26 थानाधिकारियों को इस कार्य में लगाया।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने नरैना पुलिस थाने में संवाददाताओं को बताया, ‘‘ मासूम के पोस्टमार्टम में पाया गया कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया था और फिर उसकी हत्या कर दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पांच उपाधीक्षक, और समस्त जिले के 26 थानाधिकारी व 700 पुलिस कर्मियों की टीमें बनाई गई और 20 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि सभी कर्मियों ने मेहनत से काम किया और टीम वर्क का बेहतरीन उदाहरण देते हुए आरोपी सुरेश बलाई (25) की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

शर्मा ने कहा कि आरोपी नरैना थाना क्षेत्र का निवासी है और विवाहित है। उसका पांच वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम जब आरोपी घर जा रहा था तो उसने पीड़िता को घर के बाहर देखा। उनके मुताबिक, आरोपी बच्ची को बहाने से अपने साथ तालाब के पास ले गया जहां उसने बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl murdered after rape, accused arrested in 20 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे