सड़क दुर्घटना में युवती की मौत, चालक घायल
By भाषा | Updated: May 20, 2021 23:08 IST2021-05-20T23:08:01+5:302021-05-20T23:08:01+5:30

सड़क दुर्घटना में युवती की मौत, चालक घायल
आगरा, (उत्तर प्रदेश) 20 मई आगरा में अछनेरा थानाक्षेत्र के महुअर गांव में बुधवार-गुरुवार की रात्रि करीब ढाई बजे पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर उसमें सवार एकयुवती की मौत हो गयी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
अछनेरा थाने के निरीक्षक इंसपेक्टर उदयवीर मलिक ने बताया हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और उसने मृतक युवती का पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा घायल चालक को उपचार के डॉ.सरोजनी नायडू अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार कार में चालक, एक युवक एक युवती बैठे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।