ऑनलाइन कक्षा के लिये फोन न होने पर लड़की ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: June 21, 2021 15:52 IST2021-06-21T15:52:48+5:302021-06-21T15:52:48+5:30

Girl commits suicide for not having phone for online class | ऑनलाइन कक्षा के लिये फोन न होने पर लड़की ने आत्महत्या की

ऑनलाइन कक्षा के लिये फोन न होने पर लड़की ने आत्महत्या की

औरंगाबाद, 21 जून महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में ऑनलाइन कक्षा के लिये मोबाइल फोन न होने और नया फोन खरीदने की मां-बाप की हैसियत नहीं होने के चलते 17 वर्षीय लड़की ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यहां से लगभग 260 किलोमीटर दूर नयगांव की निवासी लड़की ने 16 जून को अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

नयगांव थाने के अधिकारी ने कहा, ''वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी। उसके माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। उसे ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिये फोन की जरूरत थी लेकिन उसके परिजन फोन खरीदने के लिये पैसे का प्रबंध नहीं कर पा रहे थे। इसके चलते लड़की ने यह कदम उठाया। एक सुसाइड नोट मिला है। मृतक के माता-पिता ने भी इस घटना का कारण फोन नहीं होना बताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl commits suicide for not having phone for online class

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे