गुलाम नबी आजाद ने फिर साधा BJP पर निशाना, कहा- कश्मीर में घर से कोई बाहर नहीं जा सकता, बीजेपी ने नक्शे से J&K को मिटा दिया है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 8, 2019 20:02 IST2019-08-08T20:02:55+5:302019-08-08T20:02:55+5:30

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद हाल ही में अनुच्छेद 370 की कई धाराएं खत्म करने और राज्य के दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के कदम से पैदा हुए हालात की पृष्ठभूमि में कश्मीर जा रहे थे।

Ghulam Nabi Azad slams BJP for J&K situation over Article 370 | गुलाम नबी आजाद ने फिर साधा BJP पर निशाना, कहा- कश्मीर में घर से कोई बाहर नहीं जा सकता, बीजेपी ने नक्शे से J&K को मिटा दिया है

गुलाम नबी आजाद ने फिर साधा BJP पर निशाना, कहा- कश्मीर में घर से कोई बाहर नहीं जा सकता, बीजेपी ने नक्शे से J&K को मिटा दिया है

Highlights राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने की बुधवार को घोषणा की।कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, जब मैं हवाई यात्रा से देख रहा था तो वहां हाईवे पर एक भी आदमी नहीं दिखा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को गुरुवार को प्रशासन ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर रोक गया था। जिसके बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने हवाई यात्रा से कश्मीर घाटी का पूरा नजारा देखा। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुये उन्होंने भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भारत के नक्शे से ही जम्मू-कश्मीर का मिटा दिया है। 

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, जब मैं हवाई यात्रा से देख रहा था तो वहां हाईवे पर एक भी आदमी नहीं दिखा। कश्मीर में घर से कोई भी बाहर नहीं निकल सकता है। गुलाम नबी का कहना है कि एनडीए काला कानून लेकर आई है। साथ ही उन्होंने पूछा है कि कर्फ्यू लगाकर राज करना कौन सी बहादुरी है?

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद हाल ही में अनुच्छेद 370 की कई धाराएं खत्म करने और राज्य के दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के कदम से पैदा हुए हालात की पृष्ठभूमि में कश्मीर जा रहे थे। गौरतलब है कि संसद ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने की बुधवार को घोषणा की।

Web Title: Ghulam Nabi Azad slams BJP for J&K situation over Article 370

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे