गाजियाबादः मुठभेड़ के बाद पुलिस ने हत्यारोपी को दबोचा

By भाषा | Updated: July 29, 2021 22:57 IST2021-07-29T22:57:56+5:302021-07-29T22:57:56+5:30

Ghaziabad: Police arrested the killer after the encounter | गाजियाबादः मुठभेड़ के बाद पुलिस ने हत्यारोपी को दबोचा

गाजियाबादः मुठभेड़ के बाद पुलिस ने हत्यारोपी को दबोचा

गाजियाबाद, 29 जुलाई पुलिस ने हत्या में वांछित 50 हजार रुपये के इनामी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पिछले 24 घंटों में यह दूसरी घटना है जिसमें मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने कहा कि मुठभेड़ चिरौड़ी कस्बे में बंथला नहर के पास हुई और इसमें गोली लगने से सिपाही विजय राठी घायल हो गया। उन्होंने बताया की हत्यारोपी की पहचान सोनू डेढा के तौर पर हुई है और वह भी मुठभेड़ में घायल हुआ है। एसपी ने बताया कि दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजा ने कहा कि मुठभेड़ बृहस्पतिवार को दोपहर 3:30 बजे तब हुई तब लोनी पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल रोकने के बजाय उस पर सवार दो लोगों ने गोलीबारी कर दी। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोलीबारी की जिसमें सोनू घायल हो गया, जबकि उसका साथी अनिल फरार होने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि सोनू हत्या के मामले में वांछित है और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। राजा ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ghaziabad: Police arrested the killer after the encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे