लाइव न्यूज़ :

बुजुर्ग पिटाई मामला: भाजपा विधायक की राहुल गांधी समेत ओवैसी और स्‍वरा भास्‍कर के खिलाफ रासुका लगाने की मांग

By विनीत कुमार | Updated: June 17, 2021 08:49 IST

गाजियाबाद में एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद इसे लेकर राहुल गांधी सहित असदुद्दीन ओवैसी की ओर से हुए ट्वीट को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी सहित असदुद्दीन ओवैसी और स्वरा भास्कर के खिलाफ शिकायतलोनी के भाजपा विधायक ने तीनों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की विधायक ने तीनों पर भ्रामक पोस्ट को शेयर करने और भ्रम फैलाने की कोशिश का आरोप लगाया है

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मांग की है कि मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई की घटना के बाद राहुल गांधी सहित असदुद्दीन ओवैसी की ओर से किए गए ट्वीट को लेकर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए। साथ ही एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है।

नंद किशोर गुर्जर ने आरोप लगाया है कि इनके ट्वीट से सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की कोशिश की गई है। इस संबंध में विधायक ने लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी है। विधायक के अनुसार राहुल गांधी, ओवैसी और स्वरा भास्कर ने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर घटना के संबंध में भ्रम फैलाने की कोशिश की।

नंद किशोर गुर्जर के अनुसार वीडियो को जानबूझकर वायरल किया गया तांकि सामाजिक सौहार्द खराब हो और इसे हिंदू-मुस्लिम रंग दिया जा सके। विधायक ने कहा कि यह एक षडयंत्र हैं जिसके तहत देश में सांप्रदायिक दंगे करवा कर राज्य तथा देश को बदनाम करने की कोशिश की गई। 

ट्विटर समेत पत्रकारों और कांग्रेस नेताओं पर FIR

बता दें कि इस मामले में मंगलवार रात को गाजियाबाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत ट्विटर सहित कुछ कांग्रेस नेताओं, पत्रकार मोहम्मद जुबैर और राणा अयूब के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। इन पर भी मामले के लेकर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगा है।

एफआईआर में कहा गया है कि गाजियाबाद पुलिस की ओर से मुद्दे को लेकर स्पष्टीकरण देने के बावजूद आरोपियों ने अपने ट्वीट डिलीट नहीं किए और न ही ट्विटर की ओर से ऐसा कराने का प्रयास किया गया। एफआईआर में ये भी कहा हगा है कि इन ट्वीट ने पूरी घटना को सांप्रदायिक रंग दे दिया जबकि वो सच नहीं था। 

गाजियाबाद: क्या है बुजुर्ग पिटाई मामला

दरअसल हाल में अब्दुल समद सैफी नाम के बुजुर्ग शख्स के साथ मारपीट और जबरन उनकी दाढ़ी काटे जाने संबंधी एक वीडियो वायरल हुआ था। ऐसे आरोप लगे कि मारपीट करने वालों ने बुजुर्ग के साथ न केवल अभद्रता की बल्कि उन्हें जय श्री राम के नारे लगाने को कहा।

गाजियाबाद पुलिस की ओर से हालांकि मंगलवार को कहा गया कि आरोपियों ने सैफी को इसलिए पीटा क्योंकि उन्होंने एक ताबीज बेची थी जो आरोपियों के इच्छा के मुताबिक काम नहीं कर सकी। पुलिस ने ये भी कहा कि पीड़ित और आरोपी दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। साथ ही इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में बुधवार को कथित रूप से शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि हमले में शामिल जिन पांच लोगों की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।

टॅग्स :गाजियाबादवायरल वीडियोराहुल गांधीअसदुद्दीन ओवैसीस्वरा भाष्करभारतीय जनता पार्टीउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी