गाजियाबाद: उगाही करने के आरोप में हेडकांस्टेबल और होम गार्ड का जवान निलंबित

By भाषा | Updated: September 5, 2021 22:03 IST2021-09-05T22:03:23+5:302021-09-05T22:03:23+5:30

Ghaziabad: Head constable and Home Guard personnel suspended for extortion | गाजियाबाद: उगाही करने के आरोप में हेडकांस्टेबल और होम गार्ड का जवान निलंबित

गाजियाबाद: उगाही करने के आरोप में हेडकांस्टेबल और होम गार्ड का जवान निलंबित

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में प्रेमी जोड़े का कथित तौर पर वीडियो क्लिप बनाकर उगाही की कोशिश करने के आरोप में राज्य पुलिस के एक हेडकांस्टेबल और होम गार्ड के एक जवान को निलंबित किया गया है। अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी यह घटना गाजियाबाद शहर के विजयनगर इलाके की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि आरोप है कि कार में बैठे प्रेमी युगल का वीडियो क्लिप बनाकर आरोपियों ने उसे लड़की के माता-पिता को दिखाने की धमकी दी और उगाही करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर मामले की जांच की गई जिसमें हेडकांस्टेबल बृज मोहन और होम गार्ड जवान विपिन कुमार को दोषी पाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अक्सर प्रेमी जोड़े ऐसी कोई घटना होने पर प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से शिकायत दर्ज नहीं कराते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की इस तरह की हरकत बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि हेडकांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है और होम गार्ड के जिला कमांडेंट को भी विपिन कुमार के खिलाफ विभागीय जांच करने के लिए पत्र भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ghaziabad: Head constable and Home Guard personnel suspended for extortion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Home Guard