गाज़ियाबाद: हल्की बारिश में जमींदोज हो गई पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत, एक की मौत कई घायल

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 22, 2018 04:11 PM2018-07-22T16:11:00+5:302018-07-22T19:52:51+5:30

पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अब तक आठ लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

Ghaziabad: building collapsed, 4 injured, Rescue operation is underway | गाज़ियाबाद: हल्की बारिश में जमींदोज हो गई पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत, एक की मौत कई घायल

Under-construction Building collapses in Ghaziabad

गाज़ियाबाद, 22 जुलाईः ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो इमारतें ढहने का शोर अभी थमा नहीं था कि गाजियाबाद के मिसल गढ़ी इलाके में एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। आनन-फानन में पुलिस, अग्निशमक दल और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और मलबे से आठ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए डीएम और एसएसपी को मौके पहुंचकर हालात का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं।

गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया, 'शुरुआती जांच में सामने आया है कि इमारत बनाने में इस्तेमाल सामान सही गुणवत्ता का नहीं था। मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। अभी तक किसी मौत की जानकारी नहीं है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।'

देखेंः- गाज़ियाबाद में गिरी निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर


अस्पताल में भर्ती एक मजदूर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सुबह इमारत में दरार दिखाई दी थी। ठेकेदार ने सभी को दरार में सीमेंट और बालू का मसाला भरने को कहा। सभी मजदूर इस काम में लगे थे कि तभी इमारत भरभराकर गिर पड़ी। ऐसा लगता है कि दरार नीचे तक रही होगी।


पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों को हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर भेज दिया गया और राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है। एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा , ‘‘ अब तक हमने एक शव बाहर निकाला है और मलबे में फंसे एक व्यक्ति को बचाया है। ’’ 

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर पर लिखा कि कुछ मजदूरों को बाहर निकालने के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। इमारत के मलबे में और लोगों के दबे होने को लेकर इस समय कोई जानकारी नहीं है। 

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक हफ्ते के भीतर हुई यह इस तरह की दूसरी घटना है। इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत एक दूसरी पांच मंजिला इमारत पर गिर गयी थी। हादसे में नौ लोग मारे गए थे। मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल थीं। 

इसके बाद शनिवार सुबह नोएडा के सेक्टर 63 से एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने की खबर आई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

English summary :
Under-construction Building collapses in Ghaziabad today. Many people are expected to be trapped under the buildings debris for which the rescue operation is underway. Get the latest news in hindi.


Web Title: Ghaziabad: building collapsed, 4 injured, Rescue operation is underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे