लाइव न्यूज़ :

chopper crash: CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, 14 सवारों में से 13 की मौत, DNA जांच से शवों की पहचान होगी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 8, 2021 17:43 IST

chopper crash: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख मनोज नरवाणे जनरल रावत के घर पहुंचे। रक्षा मंत्री संसद में कल जवाब देंगे

Open in App
ठळक मुद्देहादसे के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए गए हैं।हेलीकॉप्टर ने कोयंबटूर के पास सुलुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी। बस्ती से दूर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक बड़ी त्रासदी होने से हालांकि बच गई।

chopper crash: प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नीलगिरि के जिलाधिकारी ने कहा कि तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए वायु सेना के हेलीकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 की मौत हुई, एक व्यक्ति को बचाया गया है।

डीएनए जांच से शवों की पहचान की पुष्टि होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख मनोज नरवाणे जनरल रावत के घर पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में कल जवाब देंगे। पीएम मोदी से मिलकर रिपोर्ट दी है। सिंह लगातार इस स्थिति पर नजर रख रहे हैं। वायुसेना प्रमुख तमिलनाडु पहुंच गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह हादसा कोहरे के कारण कथित तौर पर कम दृश्यता की वजह से हुआ। वायुसेना ने हालांकि जनरल रावत की हालत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। वायुसेना का एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और इस हादसे के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए गए हैं।

हेलीकॉप्टर ने कोयंबटूर के पास सुलुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी। टेलीविजन पर दिखाई जा रही फुटेज में, बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर से आग की लपटें उठती दिखीं। हेलीकॉप्टर के मानव बस्ती से दूर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक बड़ी त्रासदी होने से हालांकि बच गई।

हेलीकॉप्टर हादसे के बारे में संबंधित मंत्रालय उचित समय पर सूचना साझा करेगा : सरकार

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे के बारे में संबंधित मंत्रालय द्वारा उचित समय पर जानकारी साझा की जाएगी। इस हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत भी सवार थे।

हादसे के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, “दुर्घटना के बारे में समूची जानकारी संबंधित मंत्रालय द्वारा उचित समय पर साझा की जाएगी।” भारतीय वायुसेना ने कहा कि वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में रावत भी सवार थे। रावत की हालत के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है।

दुर्घटनास्थल पर भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर के क्षतिग्रस्त और जले हुए टुकड़े बिखरे पड़े थे। दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभी घायल लोगों को दुर्घटनास्थल से निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि सीडीएस जनरल रावत वेलिंग्टन में ‘डिफेंस सर्विसेज कॉलेज’ (डीएससी) जा रहे थे।

इस बीच, कोयंबटूर में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चार शव निकाल लिए गए हैं और मलबे से तीन लोगों को बचाया गया। हेलीकॉप्टर नीलगिरि जिले के पर्वतीय क्षेत्र में कुन्नूर के निकट कातेरी-नंजप्पनचथिराम इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। 

हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने इससे पहले बताया था कि हेलीकॉप्टर में तीन-चार वरिष्ठ अधिकारी सवार थे। कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर हेलीकॉप्टर कोयंबटूर के सुलुर से वेलिंग्टन में डीएससी की ओर जा रहा था, जहां जनरल रावत, थल सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे के साथ बाद में एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले थे।

उन्होंने बताया किसेना के जवानों के साथ ही बचाव कर्मी इलाके से मलबा हटाने में लगे हैं। निकटवर्ती कोयंबटूर से चिकित्सक दलों को कुन्नूर भेजा गया है। वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पहले कुन्नूर और फिर वहां से विमान के जरिए कोयंबटूर जाएंगे। 

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :बिपिन रावतभारतीय सेनाइंडियन एयर फोर्सराजनाथ सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDRDO के हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेज ट्रायल में फाइटर जेट एस्केप सिस्टम की सफलता दिखाई गई | WATCH

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

भारतऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने उरी हाइड्रो प्लांट पर हमला करने का किया था प्रयास, CISF ने ऐसे किया नाकाम

भारतVIDEO: विंग कमांडर नमांश स्याल को दी गई नम आँखों से विदाई, पत्नी ने दिल झकझोर देने वाली विदाई दी, गन सैल्यूट से सम्मानित किया गया

भारतTejas Plane Crash Video: ज़ूम-इन किए गए वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखा दुबई एयर शो में तेजस के क्रैश होने का वो पल

भारत अधिक खबरें

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारतAirport Suitcases Rules: प्लेन में सूटकेस ले जाने का बदला नियम, यात्रा से पहले जरूर जान लें इसे

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन